समाजसेवी अनूप बंसल को होली पर्व के उपलक्ष्य में रुद्राक्ष चन्दन पौधे संग भेंट किया गया
एकताल जग्गनाथ मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम निमंत्रण भी साथ में गोकुलानंद श्याम गुप्ता दयानन्द हिमांशु द्वारा दिया गया
रायगढ़ / पूर्व लायन्स क्लब अध्यक्ष समाजसेवी अनूप बंसल जी को होली पर्व शुभ अवसर पर धार्मिक रामचरित मानस कथा वाचक समाजसेवी गोकुलानंद पटनायक जी , नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन के संस्थापक समाजसेवी श्याम कुमार गुप्ता जी,जिला ट्रेलर यूनियन अध्यक्ष दयानन्द पटनायक जी , एकताल पंचायत सरपंच बुधश्वरी हिमांशु चौहान जी की उपस्थिति में भारतीय सांस्कृतिक धार्मिक मान्यता पूजयनीय रुद्राक्ष एवं चन्दन के पौधे और शंख भेंट करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए पुसोर विकास खंड के एकताल ग्राम पंचायत में 1 अप्रेल से 5 अप्रेल तक भव्य विशाल जग्गनाथ मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के निमंत्रण दिया गया जिस भव्य आयोजन में गरिमामय उपस्थिति हेतु निवेदन आमंत्रित किया गया।