Latest News
सड़क किनारे पेड़ से टकराया! सरपंच के भाई की गई जान..
रायगढ़। जिले के तमनार थाना क्षेत्र से एक सड़क दुर्घटना की खबर निकलकर आई है। इस दुर्घटना में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई है। मृतक तमनार ब्लॉक के केशरचुआ के सरपंच का रिश्ते में भाई लगता था।
हादसे के बारे में मिली जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार 9 अप्रैल सुबह 10:30 की है। मृतक देव कुमार राठिया अपनी टीवीएस मोटरसाइकिल से कोगनारा से केशरचुंआ के लिए निकला था। तभी लिबरा अटल चौक के पास बाइक की रफ्तार तेज होने के कारण वह अपना नियंत्रण खो बैठा और सड़क के किनारे लगे पेड़ में टकरा गया।
इस दुर्घटना में उसके सिर पर गंभीर चोट आई थी। इस घटना की सूचना लोगों ने उसके रिश्ते में भाई लगने वाले केशरचुंआ सरपंच संजय राठिया को दी। संजय ने मौके पर जाकर उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे इलाज के लिए तमनार अस्पताल ले गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।