संकुल केंद्र कोलम चितवाही में हुआ बाल मेला का आयोजन
अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के तत्वावधान में विकास खंड तमनार के अंतर्गत संकुल केंद्र कोलम चितवाही में संकुल स्तरीय बाल मेला का आयोजन संपन्न हुआ। जिसमें बच्चों शिक्षकों के द्वारा निर्मित सहायक शैक्षणिक सामग्रियों की प्रदर्शनी के स्टाल लगाए गए थे। बच्चों ने मुखौटे , मिट्टी का कोना, अभिव्यक्ति,फेस पेंटिंग,ओरिगेमी, गणित विज्ञान, रंगोली, रुनझुन कार्नर ,फन कार्नर पर शिक्षाप्रद रचनात्मक गतिविधियां प्रस्तुत कीं।नन्हें-मुन्ने बच्चों के द्वारा छत्तीसगढ़ी लोकगीतों की धुन पर आकर्षक रोचक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। शिक्षक शिक्षिकाओं के लिए उलटी दौड़ के खेल कार्यक्रम रखे गए थे।बाल मेला में पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोलम चितवाही,प्राथमिक विद्यालय चितवाही,रोड़ोपाली,कोलम,भालूमुड़ा,चिंर्रामुड़ा, कठरापाली, हीरापुर के दो सौ सत्तर छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।इस बाल मेला में बच्चों को उत्साहित करने के लिए ग्रामीणों की विशेष उपस्थिति रही।ग्रामीण बच्चों के पालक अभिभावकों ने इस बाल मेला कार्यक्रम आयोजित करने के लिए सभी विद्यालय के शिक्षकों की भूरि-भूरि प्रशंसा की।यह बाल मेला अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के कार्यकर्ता चंद्रशेखर,सैफुल, सत्यप्रिय, परमानंद और शैक्षिक समन्वयक रघुनाथ चौधरी तथा सभी विद्यालयों के शिक्षकों के विशेष सहयोग से सफल हुआ।