श्री श्री रणेश्वर रामचंडी मंदिर धौंराभाठा में चैत्र नवरात्रि पर्व पर भव्य सुन्दरकाण्ड पाठ…
रायगढ़ जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत ग्राम धौंराभांठा के जयस्तंभ चौक पर स्थापित श्रीश्री रणेश्वर रामचंडी मंदिर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ चैत्र पर्व नवरात्रि मनाई जा रही है। मोर्गाचल कोलता समाज की अधिष्ठात्री देवी मां श्री श्री रणेश्वर रामचंडी देवी जी के इस भव्य मंदिर में पवित्र जननवरात्रि पर्व के शुभ अवसर पर हजारों की संख्या में मनोकामना दीप जला कर मनोवांछित फल प्राप्त होते हैं। इस बार चैत्र नवरात्रि पर्व पर भी मनौती दी गई है। पूरे नौ दिनों तक एक तार पर मनोभाव दीपक को जलाया जाता है।
प्रत्येक नवरात्र पर दान देने वालों के द्वारा रोज रात्रि को आरती के बाद भोजन भंडारा आयोजित किया जाता है, जिसमें सभी कलाकारों के साधारण प्रेमी जन कल्याणकारी मां की प्रसाद ग्रहण करने आते हैं। बारी-बारी से हर दिन अगल-अलग गांव से कीर्तन मंडली मां के मंदिर परिसर पर कीर्तन गा बजाकर झूमते-नाचते हैं। देखने-सुनने के लिए भारी संख्या में भक्त गण उपस्थित होते हैं।
सुन्दरकाण्ड पाठ में गायत्री शक्ति पीठ से परमानन्द पटनायक से.नि. निगम आयुक्त , मुकेश कुमार पटनायक गौटिया, पी.आर.साहू से.नि.प्रचार्य, चूड़ामणि मिश्रा, सामंती रायसापू पटवारी, ठाकुर जी, बी.एल. साव से.नि.शिक्षक व धौंराभांठा के उपसरपंच यशपाल बेहरा, बागानराम खम्हारी से.नि.शिक्षक, साव से.नि.शिक्षक, सीताराम गुप्ता, प्रेमसागर भोई, शिक्षक ईशप्रसाद विश्वाल, डॉ. सेतकुमार गुप्ता, शिक्षक विनोद गुप्ता, विशेश्वर भोय, मोर्गाचल कोलता समाज के अध्यक्ष, गोविंद डेहरी मध्यवर्ती कोलता समाज छत्तीसगढ़ एवं कोलता समाज के वरिष्ठ गण उपस्थित थे।