शिष्टाचार का पाठ पढ़ाने वाले प्रोफ़ेसर ने तोड़ा चक्रधर समारोह का प्रोटोकॉल…!!
रायगढ। 39 वां चक्रधर समारोह के पाचवें दिन भारत सरकार के राज्य मंत्री तोखन साहू का आगमन हुआ, लेकिन उनके कार्यक्रम स्थल से जाने के बाद कई वर्षो से कार्यक्रम का संचालन कर रहे, प्रोफेसर अम्बिका वर्मा ने प्रोट्रोकाल तोड दिया।
आपको बता दें कि प्रो अम्बिका वर्मा उस कुर्सी पर आ कर बैठ गयें जहां थोडी देर पहले कार्यक्रम के मुख्य अतिथी बैठे थे, प्रो वर्मा तीन बार उठे और फिर उसी जगह पर आ कर बैठ गयें और उनके बगल में कार्यक्रम के नोडल आधिकारी राजीव पांडेय भी बैठे थें, लेकिन हमने इस पूरे मामले को लेकर चक्रधर समारोह के नोडल अधिकारी राजीव पांडेय से बात की तो उन्होने कहां कि मुझे उन से कुछ काम था और उन्हे मैने ही बुलाया था लेकिन जब मैने भी देखा कि प्रो वर्मा मुख्य अतिथि की कुर्सी पर बैठे हैं मैनें उन्हे वहा उठने की बात कहीं,लेकिन ऐसा कुछ भी नही हम ने देखा की प्रो वर्मा तीन बार उस कुर्सी पर बैठे और उठे हैं, क्या नही लगता कि प्रो वर्मा ने जानबूझ कर ये गलती की हैं, जो अब तक दूसरो को मर्यादा ज्ञान देंते थें वो खुद ही मर्यादा भूल गयें और प्रोट्रोकल को तोड दिया।