Latest News
शासन से मानदेय न बढ़ने से उपेक्षित संविदा कर्मचारियों ने दिया सामूहिक इस्तीफा
घरघोड़ा। लगातार 14 वर्षों से स्वच्छ भारत मिशन में कार्यरत संविदा कर्मियों ने सरकार के आश्वासन के बाद भी मानदेय नहीं बढ़ाये जाने पर अंततः सामुहिक इस्तीफा दे दिया है।
स्वच्छ भारत मिशन के घरघोड़ा ब्लॉक समन्वयक लता उरांव ने बताया कि हम केंद्र सरकार के अति महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत कार्य कर रहे हैं 14 वर्ष से हमारा मानदेय नहीं बढ़ाया गया। वर्तमान सरकार ने संविदा कर्मियों का मानदेय बढ़ाने का आश्वासन भी दिया था, परन्तु आज पर्यन्त तक मानदेय नहीं बढ़ा जिससे उपेक्षित होकर पूरे प्रदेश के एस बी एम के संविदा कर्मियों ने सरकार को अपना सामूहिक इस्तीफा सौंप दिया है। समन्वयक ने बताया कि इस्तीफा के बाद एस बी एम के सभी कार्य प्रभावित हो रहे हैं , जबकि आने वाले समय मे प्रदेश को स्वच्छ भारत मिशन के तहत ओ डी एफ घोषित किया जाना है।