Latest News

शासकीय नवीन प्राथमिक विद्यालय उरांव पारा-रेगड़ा में न्यौता भोज

रायगढ़ विकास खंड के अंतर्गत स्थित शासकीय नवीन प्राथमिक विद्यालय उरांव पारा-रेगड़ा में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के द्वारा न्यौता-भोज के रूप में विद्यार्थियों को पूरक आहार जलेबी,अंगूर,केला का वितरण किया गया।ज्ञात हो कि विद्यालय के शिक्षकों ने ब्यूरो के पदाधिकारियों को न्यौता दिया था।उनके न्यौता को स्वीकार करके ब्यूरो वाले रेगड़ा के विद्यालय पहुंचे।सर्वप्रथम सरस्वती माता की पूजा वंदना की गई। निरीक्षण दौरान विद्यालय के शैक्षणिक कार्यों की जानकारी ली गई।विद्यार्थियों के साथ पढ़ाई लिखाई की चर्चा की गई।यहां कार्यरत शिक्षक रोचक शिक्षण कार्य कर रहे हैं। मध्यान्ह समय पर स्वादिष्ट गरम मध्यान्ह भोजन शासन की योजना के तहत् निर्धारित मीनू के अनुसार दिया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के छत्तीसगढ़ प्रदेश उपाध्यक्ष डाक्टर हरिहर प्रसाद पटेल ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार ने छत्तीसगढ़ प्रदेश में प्रधानमंत्री न्यौता भोज शक्ति निर्माण योजना लागू की है।जिससे पढ़ने वाले विद्यार्थियों को मध्याह्न भोजन के अतिरिक्त दानदाताओं से शक्तिवर्धक पोषण आहार प्राप्त हो और जन-समुदाय,विभिन्न संगठनों को विद्यालय से जुड़ने का सुनहरा मौका मिल सके।सामुदायिक भागीदारी सुनिश्चित हो सके।निश्चित रूप से यह योजना छत्तीसगढ़ प्रदेश में सफल हो रही है। उन्होंने बच्चों बढ़िया से पढ़ाई करने और माता-पिता की आज्ञा मानने, उनकी सेवा करने का आह्वान भी किया।न्यौता भोज के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो की संभाग अध्यक्ष सरस्वती पटनायक ने कहा कि इस योजना से समुदाय और विद्यालयीन बच्चों के मध्य अपनेपन की भावना का विकास होगा।इसका आधार पूर्णतः स्वैच्छिक है।उन्होंने आगे कहा कि अतिरिक्त पोषण आहार के रूप में फल,अंकुरित अनाज,मिठाई इत्यादि दिया जा सकता है।समाज के संपन्न वर्गों को,सामाजिक संगठनों को सामने आकर बच्चों को पौष्टिक आहार देने का पुण्य लाभ लेना चाहिए। न्यौता भोज के इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो का वार्षिक कैलेंडर भेंट कर शिक्षकों को सम्मानित किया गया। न्यौता भोज का यह कार्यक्रम राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के तमनार विकास खंड अध्यक्ष पेयूष पटनायक,मेनमोती राठिया,शनिरो,मंगली, उषा देवी, प्रधान पाठक मकरध्वज सिदार, शिक्षक रश्मि बेक,मन्नू लकड़ा, महिला स्वास्थ्यकर्मी पूनम बाई, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गायत्री स्वर्णकार, ग्रामवासी सरिता, हरी लाल मिंज, रामप्रसाद,सादराम राणा, ममता तिग्गा, सरिता खलखो उपस्थिति में संपन्न हुआ।

Amar Chouhan

AmarKhabar.com एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है, इस पोर्टल पर राजनैतिक, मनोरंजन, खेल-कूद, देश विदेश, एवं लोकल खबरों को प्रकाशित किया जाता है। छत्तीसगढ़ सहित आस पास की खबरों को पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़ पोर्टल पर प्रतिदिन विजिट करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button