शारडा एनर्जी और मुड़ागांव के समीप हाथियों का विचरण, दहशत में ग्रामीण
रायगढ़ : इन दिनों तमनार क्षेत्र में हाथियों की दहशत कुछ दिनों से जारी है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार शारडा एनर्जी माइंस ग्राम करवाही के पीछे ग्राम पंचायत मुड़ागांव और सराईटोला के पास लगभग आधा दर्जन हाथियों का विचरण हो रहा है यह हाथी आमाघाट,झीँगोल, मुड़ागांव एवं अन्य आसपास के क्षेत्र का विचरण कर रहे हैँ जिसको लेकर ग्रामीण क्षेत्र में भय का माहौल है खबर के अनुसार तमनार क्षेत्र के कोयला प्रभावित माइस क्षेत्र में लगातार कई दिनों से हाथी विचरण कर रहे है।
वही वन मंडल रायगढ़ की माने तो इस क्षेत्र में भी कभी भी हाथियों का विचरण नहीं हुआ है यह क्षेत्र कभी भी हाथी प्रभावित नहीं रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार इन्हीं हाथियों के झुंड ने 3 दिन पहले महुआ बिने गए पति और पत्नी में से पत्नी को पटक पटक कर मार डाला वही पति ने भाग कर अपना जान बचा लिया पर पूरी तरह घायल हो गया। ग्रामीण क्षेत्र के लोग हाथियों पर नजर बनाए हुए हैं और डर के साए में रहने को मजबूर हैं।