शतरंज संघ प्रदेश सचिव राष्ट्रीय गोल्फ चैंपियन तब्बसुम ने किया दिल्ली से वापसी पर श्याम गुप्ता का सम्मान
आप मेरे बेहद प्रिय मित्र हैं हेमंत भईया… श्याम गुप्ता
रायगढ़ / सामाजिक कार्यों में हमेशा सुर्खियों में रहने वाले भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन कौंसिल के प्रदेश सचिव, स्काउट गाइड फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव ,नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन ,इंडिया हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट एसोसिएशन (सदस्य टेक्टाइल्स मंत्रालय भारत सरकार ) के प्रदेश अध्यक्ष समाजसेवी श्याम कुमार गुप्ता के दिल्ली बैठक से वापसी के बाद रायपुर हवाई अड्डा से सीधे रायगढ़ बाइरोड कार से वापस आने की सूचना पर प्रदेश शतरंज संघ के प्रदेश सचिव हेमंत खूंटे एवं राष्ट्रीय गोल्फ खेल के राष्ट्रीय चैंपियन तब्बसुम ने विशेस सम्मान किया जहां अपने मित्र से सम्मान पाकर उन्होंने कहाँ मेरे मित्र एवं मेरे चाहने वालों के चलते कभी भी अपने त्याग संघर्ष भरे जीवन से शिकायत नहीं रही जिनका प्यार पाना ही मेरे जीवन के लिए आशीर्वाद पाने के बराबर है इसे हमेशा याद रखूंगा आप सब मेरी ताकत हो जिनके प्रोत्साहन से मुझे बल मिलता है। आपका आशीर्वाद हमें हमेशा मिलता रहे इस गरिमामय अवसर पर श्याम गुप्ता के साथ युवा सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र पटनायक भी उपस्थित रहे।