Latest News
लोटान परिसर,ऐडूकला-बेहरामुडा कच्ची मार्ग में देखा गया हाथियों का दल, वन विभाग ने जारी की सूचना
हाथीयों के समूह की वन विभाग के ड्रोन कैमरे से ली गयी वीडियो देखें..
छाल। लोटान परिसर, ऐडूकला बेहरामुडा कच्ची मार्ग (कोरंला जंगल) में हाथियों का दल देखा गया है वन विभाग की ओर से बेहरामुडा, ऐडूकला, लोहडीगढ के ग्रामीणों से निवेदन किया गया है की किसी भी कार्य हेतु जंगल की ओर ना जाए एवं रात्रि में वन मार्ग पर आवागमन ना करें।