लैलूंगा वन परिक्षेत्र के ग्राम पहाड़ लुड़ेग में वन महोत्सव कार्यक्रम संपन्न
लैलूंगा :- वन मण्डल धरमजयगढ़ के वन परिक्षेत्र लैलूंगा दिनांक 13 जुलाई 2024 को ग्राम पहाड़ लुड़ेग के केलो उद्गम स्थल पर “वन महोत्सव कायक्रम” का आयोजन वन विभाग द्वारा किया गया । वन महोत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवेन्द्र प्रताप सिंह (सांसद राज्य सभा), श्रीमती विद्यवती सिदार विधायक (लैलूंगा विधान सभा), श्रीमती किरण पैंकरा अध्यक्ष जनपद पंचायत लैलूंगा, श्रीमती यशोमति सिदार सदस्य जिला पंचायत, रमेश पटनायक भाजपा मण्डल अध्यक्ष लैलूंगा, पारेश्वर प्रधान भाजपा मण्डल अध्यक्ष राजपुर, ललित यादव भाजपा मण्डल अध्यक्ष मुकडेगा, ठण्डाराम बेहरा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष लैलूंगा, श्रीमती रायमती चौहान जनपद पंचायत सदस्य मुकडेगा, जलधर पैंकरा वन प्रबंधन समिति अध्यक्ष पहाड़ लुड़ेग, घनश्याम पैंकरा सरपंच ग्राम पंचायत पहाड़ लुड़ेग, लीलाराम पैंकरा केलो सेवा समिति के अध्यक्ष, अन्य जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ । मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा अपने उद्बोधन में “एक पेड़ माँ के नाम” पर प्रकाश डालते हुए पेड़ के महत्व को बताया गया एवं उपस्थित जनों को कम से कम “एक पेड माँ के नाम” लगाने एवं उनकी सुरक्षा की अपील की गई । कार्यक्रम स्थल पर निशुल्क पौधा वितरण किया गया । केलो उद्गम स्थल पर पीपल एवं अन्य प्रजाति का 100 पौधा रोपण किया गया । कार्यक्रम के दौरान सुश्री अक्षा गुप्ता अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) लैलूंगा, मकर लाल सिदार, अनुविभागीय अधिकारी (वन) लैलूंगा, बालगोविंद साहू, अनुविभागीय अधिकारी (वन) धरमजयगढ़, खेमचन्द चौधरी अनुविभागीय अधिकारी (जल संसाधन विभाग) लैलूंगा, राजेश जांगड़े थाना प्रभारी लैलूंगा एवं अन्य पुलिस स्टाफ, सूर्यकान्त नेताम वन परिक्षेत्र अधिकारी लैलूंगा, श्रीमती दुरपति सिदार वन परिक्षेत्र अधिकारी उत्पादन इकाई लैलूंगा एवं वन विभाग के कर्मचारी/अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित मौजूद रहे ।