Latest News

लैलूंगा नगर पंचायत में प्रधान मंत्री आवास के नाम पर लाखों का गबन


लैलूंगा। नगर पंचायत लैलूंगा का विवादो से चोली दामन का नाता सदियों पुराना है।ट्यूबलर पोल घोटाला एक हीं निर्माण कार्य के डबल भुगतान हो या अवैध तरीके से दुकान आवंटन का मामला हो अब यह एक और बड़ा भ्रष्टाचार नगर पंचायत के इतिहास में दर्ज हो चुका है ज्ञात हो की नगर पंचायत लैलूंगा में प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों में उन का नाम भी शामिल है जो नगर में निवास करते ही नही है कई हितग्राहियों के पास हुवे आवास के बिना जियो टेक हुवे उनके समस्त किस्त की राशि किसी अन्य के खाते में जमा की गई है जब हमारे संवाद दाता द्वारा उन हित ग्राहियो के पास जा कर पूछा गया की आपका प्रधान मंत्री आवास स्वीकृत हुआ था आपने क्यों नही बनवाया तो उन्होंने हमे बताया कि हमारा प्रधान मंत्री आवास की स्वीकृति इसलिए नही मिली क्योंकि हमारे पास वन भूमि की जमीन थी जब हमने बताया कि आपके नाम से तो पूरी राशि इस खाते पर भुगतान हुई है तो उन्होंने बताया की यह हमारा खाता नहीं है।जब हमने गौर से देखा तो पता चला की जिस खाते में भुगतान हुआ है वह झगरपूर ग्राम की निवासी का खाता है और उसमे नगर पंचायत लैलूंगा द्वारा लगभग 3 लाख से अधिक की राशि डाली गई है जिससे यह तो स्पष्ट होता है की अन्य किसी हितग्राही का भुगतान भी इस खाते में किया गया है ऐसा ही एक मामला और आया जिसमे सुख देव साव नाम के हितग्राही का भुगतान भी झगरपुर ग्राम के खाते पर चला गया था जो की मामला उजागर होते ही नगर पंचायत के खाते में जमा करवाने के बात सामने आ रही है।अगर ध्यान पूर्वक से नगर पंचायत लैलूंगा के समस्त प्रधानमंत्री आवास की जांच करवाने पर भारी भ्रष्टाचार का उजागर होना लाजमी है।

Amar Chouhan

AmarKhabar.com एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है, इस पोर्टल पर राजनैतिक, मनोरंजन, खेल-कूद, देश विदेश, एवं लोकल खबरों को प्रकाशित किया जाता है। छत्तीसगढ़ सहित आस पास की खबरों को पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़ पोर्टल पर प्रतिदिन विजिट करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button