लैलूंगा टाउन की सड़कों पर चिंघाड़ते दिखा जंगली हाथी, मचा हड़कंप, दहशत में जी रहे लोग
गत रात्रि करीब 9 बजे अपने दल से बिछड़कर एक जंगली नर हाथी लैलूंगा नगर के बस स्टैंड तक घुस आया। दंतैल को सड़कों पर घूमते हुए देख लोगों में भय और उत्सुकता का माहौल बन गया। हाथी सड़क पर घूमते हुए गली में भी घुसा और सड़क पर खड़ी स्कूटी को गिराते हुए करीब आधा घंटा तक घूमता रहा। सड़कों पर चिंघाड़ते हुए घूमते हाथी का लोग वीडियो बनाकर वायरल करने लगे।
वन विभाग ने निकाला शहर से बाहर, जान माल की कोई क्षति नहीं हुई वहीं वन अमला लगातार हाथी को ट्रैक कर रहा
लोगों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी तो सूचना पर वन अमला मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद हाथी को शहर से बाहर जंगल की ओर खदेड़ा तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।कुछ लोगों को कहना है कि गर्मी के मौसम में भूख प्यास के कारण हाथी खाने-पीने की तलाश में इस प्रकार बस्ती की ओर रुख करते हैं। हाथी के शहर में आने के दौरान किसी प्रकार की जान माल की क्षति नहीं हुई है। वन अमले के द्वारा हाथी के मूवमेंट को ट्रैक किया जा रहा है। हाथी पाकरगांव की ओर निकला है।
वन विभाग की ओर से एक रेंजर और दो डिप्टी रेंजर, 3 हाथी ट्रैकर सहित 15 वन कर्मियों की टीम हाथी के मूवमेंट को ट्रैक करते हुए साथ चल रही है।