Latest News

रेल्वे अंडर ब्रिज किया गया ब्लॉक, दुर्घटना की संभावनाओं को देखते हुए लिया गया फैसला

रायगढ़- बारिश की वजह से निर्मल लॉज के पास स्थित रेल्वे अंडर ब्रिज में पिछले दिनों घुटनों से भी अधिक पानी भरने की स्थिति में ब्रिज को पार करने के दौरान बाईक सवार गिर पड़े।इस घटना को लेकर अंडर ब्रिज यानी गंधरी पुलिया को निगम प्रशासन ने पूरी तरह ब्लॉक कर दिया गया है।

निगम प्रशासन ने शहरवासियों से बारिश होने के दौरान पुल से किसी भी तरह से आवाजाही नहीं करने की अपील की है।

बारिश होने पर पुलिया के  ऊपर स्थित जालियों के ढक्कन बहकर निकल जाने की स्थिति बन रही है, जब भी तेज बारिश होती है तब पुलिया में नाले का पानी ऊपर से बहता है तब इसके सतह पर स्थित जालीदार लोहे के ढक्कन पानी के बहाव के कारण निकल जाते हैं। इससे पिछले दिनों बड़ी दुर्घटना की भी आशंका बनी थी।

ROB पर बीते दिन हुई दुर्घटना

लिहाज़ा किसी भी तरह की अप्रिय दुर्घटना ना हो, इसलिए निगम प्रशासन द्वारा आज पुल के दोनों ओर को लोहे के पाइप और बैरिकेड से वेल्डिंग करते हुए पूर्ण रूप से ब्लॉक कर दिया गया है। निगम प्रशासन द्वारा शहरवासियों से बारिश होने और पुल के ऊपर नाले का पानी बहने एवं पानी भरने के दौरान किसी भी तरह से इसपर आवाजाही नहीं करने की अपील की है।

गौरतलब है कि बारिश  के दिनों में रेलवे अंडर ब्रिज में शहर के गंदे पानी का भराव सालों से होता रहा है,जिसके छुटकारा पाने कई कई दिनों तक ब्रिज को बंद रखकर साफ़ सफाई भी  की जाती रही है लेकिन इन तमाम कोशिशों के बावजूद भी इस समस्या का समाधान नहीं हो सका,इस रास्ते से आवागमन करने वाले राहगीरों को बारिश के दिनों में जल भराव की स्थिति में अन्य लंबे मार्ग का सहारा लेना पड़ता है ऐसे में कुछ लोग इतने पानी में भी इस ब्रिज को पार करने की जद्दोजहद करने लगते हैं नतीजतन वे ना केवल बीच में ही फंस जाते हैं ब्लकि दुर्घटना का भी शिकार हो बैठते हैं।

Amar Chouhan

AmarKhabar.com एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है, इस पोर्टल पर राजनैतिक, मनोरंजन, खेल-कूद, देश विदेश, एवं लोकल खबरों को प्रकाशित किया जाता है। छत्तीसगढ़ सहित आस पास की खबरों को पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़ पोर्टल पर प्रतिदिन विजिट करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button