रेन्शी श्याम गुप्ता बने वर्ल्ड संगठन अंतराष्ट्रीय गोशिन कान जून गोजु काई के उपाध्यक्ष
छत्तीसगढ़ के पहले व्यक्ति होंगे जिन्हें विश्व कराते मार्शल आर्ट्स स्तर संगठन की पद उपाधि मिला है
मेरे महागुरू हैंशी डीना के आशीर्वाद खरा उतरने के प्रयास करूंगा मेरा जीवन के आखिरी लक्ष्य कराते के जन्मदाता भारत को विश्वगुरु बनाने के होंगे….श्याम गुप्ता
रायगढ़ / छत्तीसगढ़ भारत / अंतराष्ट्रीय गोशिन कान जून गोजु काई कराते के वर्ल्ड चीफ अध्यक्ष हैंशी ग्रांड मास्टर डीना जी के आशीर्वाद भारत से वरिष्ठ उपाध्यक्ष रेन्शी श्याम कुमार गुप्ता को बनाया गया है जो छत्तीसगढ़ के पहले कराते सीनियर प्रशिक्षक है जिन्हें संगठन में ये स्थान मिला है यह सम्मान मिलने पर रेशी श्याम कुमार गुप्ता ने कहा मेरा जीवन धन्य हो गया एक ऐतिहासिक मास्टर से इतना बड़ा सम्मान प्राप्त होना जो दुनिया के भारत से चाइना जापान गए कराते को भारत को कराते जन्मदाता के सम्मान दिलाने मुझे सहयोग कर रहे हैं जो स्वयं दुनिया के पहले कराते कॉलेज जापान के अध्यक्ष विश्व विख्यात गोगीन यामा गुची सेन्सी के परम शिष्य है जिन्हें गोगिन यामा सर् ने बड़ा बेटा का अधिकार दिया है अपने कराते विरासत को दुनिया में फैलाने का अधिकार दिया कराते के माँ मदर जन्मदाता भारत को उनके अधिकार दिलाने का अधिकार दिया है ऐसे महान मेरे 76 वर्षीय वरिष्ठ ग्रांड मास्टर हैंशी महागुरु ने मुझे ये पद देकर मेरी जिम्मेदारी बड़ा दी मानव कल्याण में रियल पारंपरिक कराते को बढ़ावा देने में मेरा जीवन समर्पित रहेगा और बहुत जन्द विश्व स्तरीय पारंपरिक कराते के आयोजन छत्तीसगढ़ में होगी जिसमें दुनिया के जाने माने ग्रांडमास्टर की कराते प्रेमियों की उपस्थिति रहेगी जिसकी तैयारी रेन्शी श्याम गुप्ता एवं राष्ट्रीय महासचिव शिहाँन भास्कर गिरी एवं कराते सेन्सी प्रशिक्षकों के साथ मिलकर इसके तैयारी की जाएगी।