राहुल गाँधी के खिलाफ दुर्ग कोतवाली में धारा 302, 299 का मामला हुआ दर्ज… पढें ये खबर
दुर्ग।कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गाँधी के खिलाफ दुर्ग के कोतवाली थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 302 और 299 के तहत किया गया,मामला दर्ज दरअसल गुरुवार की शाम दुर्ग के सिटी कोतवाली थाने में विधायक गजेंद्र यादव और भारतीय जनता पार्टी के छोटे-बड़े नेताओं के साथ बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता पहुंच गए।
भाजपाइयों का इस तरह आना राहुल गांधी के द्वारा अमेरिकी प्रवास के दौरान दिए गए, विवादास्पद बयान को लेकर था, भाजपाइयों का कहना है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने अमेरिका प्रवास के दौरान सिख समाज के धार्मिक प्रतीक पगड़ी और कड़ा को लेकर अमर्यादित टिप्पणी करके भारतीय लोकतंत्र और संवैधानिक व्यवस्था के साथ-साथ सिख समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।
विजय कुमार थाना प्रभारी कोतवाली दुर्ग
राहुल गाँधी द्वारा कही गई बहुत सी बातों का विरोध करते हुए उनके खिलाफ तत्काल प्रभाव से रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की माँग की गई है।