रायगढ़ में एक नेता.. जो जनता के हित मे सभी जिम्मेदार लोगो से कर रहा शिकायत!! नाम खेमराज सविता (जिला पंचायत सदस्य)
एक माह हो रहे है शिकायत किया हुँ कोई कार्यवाही नहीं हुआ वजह क्या है….. खेमराज सविता नायक
किसानों के लिए आगे आये सविता खेमराज
रायगढ़ / रायगढ़ जिला जब से उघोग प्लांट के क्षेत्र के रूप मेँ विकसित हुआ जिला के स्थिति बद से बदतर हुआ जिसके लिए नेताओं की मौन चुप्पी भी बड़ा कारण है! ये सब जान रहे पर एक नेता रायगढ़ मेँ निकला जो खुलकर जनता के हित मेँ सभी जिम्मेदार लोंगो के शिकायत कर रहा है वो है खैमराज सविता जिला पंचायत सदस्य, जो जनता के हित मेँ लागातार जनता की मांग को उठा रहा एक माह होने जा रहा अमन ट्रांसपोर्ट प्लांट के मनमानी से हवाई पट्टी मेँ फ्लाएस को गिराने की शिकायत मंत्री जी से लेकर तहसीलदार, एसडीएम, पर्यावरण विभाग सब जगह किया कोई कार्यवाही नहीं हुआ! ये कथन ऊर्जावन जिला पंचायत सदस्य खैमराज सविता नायक की है जिन्होंने साफ तौर पर कहा की फसल को जो नुकसान हुआ है शासन प्रशासन उन किसान परिवार को मुआवजा दे साथ मेँ अमन ट्रांसपोर्ट प्लांट के अवैध फ्लाइएस गिराने वाले के ऊपर कठोर कार्यवाही करें जिनकी वजह वहाँ पर हाल ही में एक्सीडेंट भी हुआ है l