रायगढ़ जिले के दिग्गज भाजपा नेता और सामाजिक कार्यकर्ता दयानन्द पटनायक ने अपने टीम के साथ की सांसद प्रत्याशी राधेश्याम राठिया से मुलाकात
राधेश्याम राठिया को भारतीय जनता पार्टी से सांसद प्रत्याशी घोषित करने के बाद उनके शुभचिंतकों से मुलाकात का दौर उनके गृह निवास में लगा हुआ है। रायगढ़ जशपुर लोकसभा से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद उनके समर्थक उनसे लगातार मुलाकात करने आ रहे हैं।
इसी क्रम में रायगढ़ जिले के दिग्गज भाजपा नेता, सामाजिक कार्यकर्ता और रायगढ़ जिला ट्रेलर वाहन मालिक यूनियन के जिलाध्यक्ष दयानन्द पटनायक ने अपनी पूरी टीम के साथ की सांसद प्रत्याशी राधेश्याम राठिया से मुलाकात करी। यह भेंट वार्ता एक सौजन्य मुलाक़ात रही जिसमें क्षेत्र के विकास समेत, पीएम मोदी के विजन पर राजनीतिक चर्चा हुई।
मुलाकात के अवसर पर दयानन्द पटनायक ने अपनी टीम के साथ भावी सांसद को बधाई एवं जीत की अग्रिम शुभकामनायें प्रेषित की जिसका सांसद प्रत्याशी राधेश्याम राठिया ने गदगद मन से आत्मीय स्वागत किया उनके निवास स्थल पर हुए इस भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान उनके साथ सामाजिक समरसता के रायगढ़ जिला सदस्य रविसागर, लोकनाथ पैंकरा, वरिष्ठ नेता तारा पटेल, पटेल गौटिया और स्वतंत्र पत्रकार जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान उपस्थित रहे।