Latest News

रायकोना के बहुचर्चित मामले.. क्रिप्टो करेंसी में रकम दुगुना करने के नाम पर झांसा देने वाला एक आरोपी गिरफ्तार.. मुख्य आरोपी शिवा साहू फरार

सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले एवं आस पास के जिलों में शेयर मार्केट में पैसा लगाकर रकम दोगुना करने का लालच देकर घोखाधड़ी करने की प्रार्थी सौरभ अग्रवाल की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा द्वारा गंभीरता को देखते हुये तत्काल प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया था तथा श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल उप पुलिस अधीक्षक सारंगढ़ मनीष कुवर के सत्त मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरसींवा स०उ०नि० टीकाराम खटकर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये आरोपी वृन्दा साहू निवासी जैजेपुर से पूछताछ किया जिन्होने जैजेपुर के आस पास के लोगों से मुख्य आरोपी शिवा साहू निवासी रायकोना के शेयर मार्केट किप्टो करेंसी में पैसा लगाने पर प्रतिमाह 30 प्रतिशत अतिरिक्त राशि देने व 08 माह पूर्ण हो जाने पर रकम दोगुना करने का लालच देकर धोखाधड़ी किये करीब 04 करोड रूपये को मुख्य आरोपी शिवा साहू के एक्सीस बैंक एवं आईडीएफसी बैंक खाता में जमा करना एवं कमीशन के तौर पर 30 प्रतिशत राशि प्राप्त करना कमीशन से प्राप्त रकम में से हुण्डई कार खरीदना एवं रकम ट्राजेक्शन का हिसाब किताब अपने मोबाईल में स्वीकार किया गया है। उक्त आरोपी को सबंधित प्रकरण में पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने पर विधिअनुरूप गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर पेश कर उप जेल सारंगढ़ दाखिल किया गया है। आरोपी से घटना में उपयोग लाये मोबाईल जप्त किया गया है।

Amar Chouhan

AmarKhabar.com एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है, इस पोर्टल पर राजनैतिक, मनोरंजन, खेल-कूद, देश विदेश, एवं लोकल खबरों को प्रकाशित किया जाता है। छत्तीसगढ़ सहित आस पास की खबरों को पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़ पोर्टल पर प्रतिदिन विजिट करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button