मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी से पारम्परिक मार्शल आर्ट आयोग बनाने रेंशी श्याम गुप्ता ने किया निवेदन आवेदन
मार्शल आर्ट आयोग बनने से छत्तीसगढ़ होगा पहला राज्य
यादव रावतनचा डंडा अखाडा आदिवासी समाज के पुरातन देसी तिरंदाजी भी हो आयोग के हिस्से
आयोग होने से बच्चे होंगे नशा से दूर सामाजिक मार्शल आर्ट परम्परा को मिलेगा बढ़ावा……. रेंशी श्याम गुप्ता
मार्शल आर्ट को जापान चाइना में बढ़ावा मिलने से वो देश आगे है
मुख्यमंत्री जी ने ध्यान से सुना समझा आश्वासन दिया.. आचार सहिता के बाद होगा इस पर विचार
रायपुर / रायगढ़ से विभिन्न विषयों पर मांग को लेकर जिले के विख्यात रामचरित मानस कथावाचक गोकुलानन्द पटनायक जी के नेतृत्व रेंशी श्याम कुमार गुप्ता ने भी मुख्यमंत्री जी से विशेष निवेदन करते हुए भारत में पहली बार छत्तीसगढ़ से आपके आशीर्वाद पारम्परिक मार्शल आर्ट आयोग के गठन आपके आशीर्वाद से हो ये निवेदन करते हुए मुख्यमंत्री साय से कहा की जापान चायना के जैसे दुनिया के मार्शल आर्ट माँ जन्मभूमि भारत में बच्चों को नशा से दूर करने देश के विभिन्न सामाजिक मार्शल आर्ट परंपरा को शामिल करते हुए मार्शल आर्ट आयोग गठन करने की कृपा करे जिससे आने वाली पीढ़ी में शारीरिक मानसिक बौद्धिक विकास के साथ उन्हें अनुशाषित बनाते हुए उन्हें पुरातन सामाजिक मार्शल आर्ट परंपरा से जोड़ा जा सके जिसके लिए मुख्यमंत्री साय जी आश्वासन दिये है आचार सहिता के बाद देखते है क्या हो सकता है बोलके यह गरिमामय अवसर पर रेंशी श्याम गुप्ता जी के साथ साथ नेतृत्व गोकुलानंद पटनायक जी, अशोक सिंह जी, कब्बडी संघ से राजेश पटनायक,दयानन्द पटनायक जिला ट्रेलर यूनियन संघ अध्यक्ष, रामेश्वर राठिया उपस्थित थे।