मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निजी सचिव तुलसी कौशिक पहुँचे एकताल
बेलमेटल मूर्ति बनाने वाले झारा परिवार से मिलकर हुए प्रभावित
1 अप्रेल से 5 अप्रेल होने वाले विशाल जग्गनाथ मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए जग्गनाथ मंदिर को देखे
रायगढ़ / छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी के निजी सचिव तुलसी कौशिक जी के आकस्मिक दौरा रायगढ़ हुआ जहाँ रामचरितमानस के विख्यात कथावाचक गोकुलानंद पटनायक जी ,नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष रेन्शी श्याम कुमार ,गुप्ता, जिला ट्रेलर यूनियन के अध्यक्ष दयानंद पटनायक जी की मुख्य आतिथ्य में सम्मान किया गया साथ ही एकताल पंचायत के दौरे कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री से पुरस्कृत एकताल के झारा परिवारों से मिले जहां उनके जीवन स्तर को सुधारने के संबंध उनसे चर्चा की गई साथ ही उन्हें पुरा सहयोग करने पर अपनी विचार तुलसी कौशिक जी ने रखा साथ ही समाजसेवी गोकुलानंद पटनायक जी ने बहूत ही सुंदर आध्यत्मिक संदेश के माध्यम समझाया औऱ बहुत जल्द उनके बीच तीन दिवसीय व्यक्तित्व विकास को लेकर आध्यात्मिक धार्मिक प्रवचन कार्यक्रम नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन के संस्थापक श्याम गुप्ता, ग्राम पंचायत सरपंच हिमांशु चौहान के साथ रखने की चर्चा हुई एवं उनके मूलभूत सुविधाओं को वृहद करने पर चर्चा हुई झारा परिवार द्वारा सबसे पहले सम्मानित होने वाले गोविंद झारा सहित पुरुस्कृत परिवार ने पूरे स्वागत के साथ अतिथियों के उद्बोधन का सम्मान किया अपनी सहमति दी तत पस्चात 1 अप्रेल से 5 अप्रेल होने वाले एकताल धनुहारडेरा विशाल जग्गनाथ मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पधार रहे मुख्यमंत्री जी की धर्मपत्नी कौशल्या देवी जी एवं नदी प्रहरी विख्यात कथावाचक प्रज्ञा भारती दीदी जी कार्यक्रम स्थान पर जग्गनाथ मंदिर के दर्शन किये और भव्य मंदिर धार्मिक आयोजन की तुलसी कौशिक ने हार्दिक शुभकामनाएं दी।