बंजारी मंदिर में हुआ मुख्यमंत्री कन्या विवाह.. लोकसभा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया और पूर्व विधायक समेत विधायक लैलूंगा ने दिया आशीर्वाद
छत्तीसगढ़ शासन की अभिनव योजना मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत प्रशासन के सहयोग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग तमनार के तत्वाधान में माँ बंजारी धाम प्रांगण तराईमाल में मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमें विभिन्न समाज के 28 जोड़ों ने शादी कर अपने दाम्पत्य जीवन में प्रवेश किया,सामूहिक विवाह कार्यक्रम पूरे रीति अनुसार बड़े ही उल्लास के साथ संपन्न हुआ। दूल्हा दुल्हन के सीधे खाते में 21000/- हजार रुपय एवं उपहार स्वरूप 29000/- रुपए का समान कुल 50000/- रुपया मुख्यमंत्री कन्या योजना के तहत दिए।मुख्यमंत्री कन्या विवाह में मुख्य अतिथि लैलूंगा विधायक विद्यावती सिदार, विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक सुनीति राठिया,कार्यक्रम की अध्यक्षता तमनार जनपद अध्यक्ष सविता कमल राठिया रहे।
तराईमाल सिंघल प्लांट से बारात निकल कर मंदिर प्रांगण पहुंचा, संधी भेंट बारात का भव्य स्वागत किया गया। विवाह में पहुचे लैलूंगा विधायक विद्यावती सिदार ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह में पहुचे सभी वर वधु को शुभकामनाएं देती हूं कि आप लोगो का जो विवाह हो रहा है वह सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक है वर वधु हमेशा सुख दुख में एक दुसरे का साथ दें और हमेशा स्वस्थ्य और मस्त रहे, हर कार्य को वर वधु साझा करे। आप लोग सौभाग्यशाली हैं सौभाग्य की बात है, सरकार की योजनाओं का लाभ लें मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना कार्यक्रम के दौरान लैलूंगा विधायक विद्यावती सिदार,पूर्व विधायक सुनिति राठिया,तमनार तहसीलदार रिचा सिंह, तमनार जनपद सी ई ओ बिरेंद्र राय,तमनार जनपद अध्यक्ष सविता कमल राठिया, महिला बाल विकास के अधिकारी अर्चना मरकाम सहित अन्य स्टाफ व वर वधु के परिजन उपस्थित रहे।