मां दुर्गा देवी मंदिर झरना में चैत्र नवरात्रि पर्व के सप्तम दिवस की रात्रि संगीतमय रामायण आयोजन समपन्न..
रायगढ़ जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत ग्राम झरना में स्थापित मां दुर्गा देवी जी की भव्य मंदिर स्थापित किया गया है, जिसमें हर वर्ष नवरात्र पर्व पर नौ दिनों तक हर्षोल्लास के साथ नवरात्रि पर्व मनाया जाता है। इस वर्ष भी चैत्र नवरात्र पर्व मनाया जा रहा। चैत्र नवरात्र के सप्तम दिवस की रात्रि में संगीतमय रामायण का आयोजन किया गया था, जिसमें सर्वे प्रथम ग्राम झरना मानष मण्डली द्वारा संगीतमय रामकथा सुनाया गया, जिसमें डॉ. साहु ने गायन एवं रामकथा सुनाया उनके साथ मसतराम कश्यप ने तबला वादक में साथ दिया।
द्वितीय चरण में रामलाल साहु, दयानंद पटनायक, जागेश्वर बेहरा एवं रवि सागर ने सुनाया। तृतीय चरण में डा. हरिहर पटेल गारे के द्वारा गायन एवं रामकथा सुनाया गया साथ ही छोटी- छोटी बच्चीयों के द्वारा सुन्दर राम भजन सुनाया गया।
चतुर्थ चरण में युवा पत्रकार अशोक सारथी के द्वारा संगीतमय रामकथा गा कर सुनाया गया, मसतराम कश्यप ने तबले में साथ दिया। तत्पश्चात परमानंद पटनायक के द्वारा सुन्दर गायन एवं रामकथा विस्तार से सुनाया गया, तबले पर गोरेलाल राठिया सरपंच झिंकाबहल ने साथ दिया साथ ही नरेश यादव एवं आशाराम भी शामिल हुए थे।
विगत 30 वर्षों से झरना में स्थापित भव्य मां दुर्गा देवी जी की मंदिर में माता गुरूवारी बाई यादव के द्वारा मंदिर प्रांगण में निवास करते हुए मां दुर्गा देवी की मंदिर में सेवा दी जा रही है, माता जी को सिद्धि प्राप्त है उनके पास दूर-,दूर से लोग आते हैं और अपनी समस्या पूजा अर्चना के द्वारा हल कराते हैं एवं मनोकामनाएं भी पूर्ण कराते हैं। माता गुरूवारी बाई यादव स्व. भुजबल यादव के धर्मपत्नी हैं, जिनके द्वारा मां दुर्गा की मंदिर निर्माण कार्य किया गया था। स्व. भुजबल यादव के देहत्याग के पस्चात से ही माता गुरूवारी मंदिर के परिसर में ही घर बना कर रह रही है और मां दुर्गा की अनन्य भक्ति कर रही है। इन्होंने रायगढ़ मधुवन पारा मुहल्ला में भी आदिशक्ति मां दुर्गा जी की भव्य मंदिर निर्माण कराये हैं।
हर वर्ष नवरात्रि पर्व एवं दशहरा पर्व में मां दुर्गा जी की मंदिर पर परमानंद पटनायक, दयानंद पटनायक, पटनायक परिवार के द्वारा भोजन भण्डारा चलाया जाता है साथ ही साथ रामायण कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। रवि सारथी तमनार का भी इस आयोजन में अतिविशेष सहयोग रहता है।