Latest News
मर्डर के बाद हाई कोर्ट से जमानत लेकर क्षेत्र में अपनी दहशत फैलाने सोशल मीडिया में पिस्टल के साथ वीडियो वायरल करना आरोपी को पड़ा भारी!! दो
सारंगढ़ – कोसीर थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचयात रीवापार के नामी आरोपी जो छः माह पहले अपने आठ दोस्तों के साथ मिलकर एक निर्मम व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया था जिससे उसको जेल की हवा भी खानी पड़ी रही। हम बात क़र रहे हैं रीवापार के नामी बदमाश पंकज जोल्हे की जो की कुछ दिन पहले ही जमानत पाकर वापस आया है और बीते दिन अपने शोसल मिडिया में गन दिखाकर मस्ती क़र रहा था और अपने दुशमनों को सोसल मिडिया के जरिये से धमकी दें रहा था। जिसमें सारंगढ़ बिलाईगढ़ sp पुष्कर शर्मा को सुचना मिलने पर, बदमाशों की खोज बिन क़र , दो आरोपी पंकज जोल्हे , शशांक रात्रे को सरसींवा पुलिस नें धर दबोचा, और आगे की कार्यवाही में सरसींवा पुलिस जुटी हुई है।