Latest News
मतदाताओं को जागरूक करने बारिश में निकाली टार्च रैली, कलेक्टर ने कहा, बरसात भी हो तो मतदान करना है
मतदाताओं को जागरूक करने लिए आज जिला प्रशासन ने बारिश में मतदाता जागरूकता टार्च रैली निकाली. रैली ने शहर के मुख्य मार्गो में भ्रमण किया. भाटापारा-बलौदाबाजार कलेक्टर केएल चौहान के नेतृत्व में मतदान जागरूकता रैली निकाली गई. कलेक्टर सहित अधिकारी भीगते हुए शहर में निकले और लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की।
कलेक्टर ने कहा कि 7 मई को यदि बरसात भी हो तो भी हमें मतदान करना है. इसको लेकर आज हमने टार्च रैली निकाली है.उन्होंने महिला, युवाओं और पुरुषों को अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्र पहुंचने और लोकतंत्र के इस महापर्व में भागादारी करने की अपील की है।