Latest News
भीषण गर्मी में व्याकुल गजराजों का दल,ठंडक की तलाश में पहुंचा नदी.. पानी में खेलते मस्ती करते हुए हाथियों का वीडियो वायरल….आप भी देखें..!
भीषण गर्मी में जहां एक ओर आम इंसान व्याकुल है, वहीं वन्य प्राणी भी इस तपती गर्मी में इधर उधर विचरण कर ठंडी जगह तलाश रहे है। बताना चाहेंगे, एक वीडियो कल शाम धरमजयगढ़ वन मंडल से सामने आने की खबर है,जहां जंगली हाथियों का झुंड नदी में पानी से खेलते मस्ती करते हुए देखा जा रहा है. देखें नदी में मस्ती करते हाथियों का वीडियो….
बताना चाहेंगे, एक वीडियो शाम को धरमजयगढ़ वन मंडल से सामने आने की खबर है,जहां जंगली हाथियों का झुंड नदी में पानी से खेलते मस्ती करते हुए देखा जा रहा है.
आपको बता दे की एक वीडियो छाल रेंज से भी आया है, जिसके बाद विभाग के कर्मचारी और हाथी मित्र दल की टीम इस पर नजर बनाए हुए हैं, साथ ही ग्रामीणों को आगाह भी कर रहे हैं, ताकि किसी प्रकार से कोई अनहोनी घटना ना हो सके ।