ब्लैक डायमंड कंपनी की मनमानी चरम पर, स्थानीय प्रशासन पर मिलीभगत के उठ रहे सवाल!?

सम्पादक अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम रायगढ़ l ब्लैक डायमंड एक्सप्लोसीव कंपनी के खिलाफ सुलगी आक्रोश की चिंगारी अब जिला मुख्यालय तक पंहुच गयी है। घरघोड़ा ब्लॉक के ग्राम डोकराबुड़ा के शताधिक महिला-पुरुषों ने कलेक्ट्रेट को पहुंचकर कंपनी के विरोध में जमकर भड़ास निकाली। यही नहीं, जनदर्शन में कलेक्टर के नाम शिकायत पत्र में डायवर्सन निरस्त करने व एसडीएम के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है l कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने मामले की जांच करवाने के लिए ग्रामीणों को आश्वास्त किया गया है l
रायगढ़ जिला के घरघोड़ा तहसील अंतर्गत ग्राम डोकरबुड़ा की महिलाएं व पुरुष मंगलवार को जनदर्शन में ब्लैक डायमंड कम्पनी के विरोध में शिकायत लेकर पंहुचे थे । ग्रामीणों शिकायत है कि सांसद राधेश्याम राठिया के गृह ग्राम छर्राटांगर व डोकरबुड़ा आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है तथा संविधान की पांचवीं अनुसूची के अंतर्गत अनुसूचित क्षेत्र में आता है, जहां किसी और प्रकार के उद्योग, परियोजना या भूमि उपयोग परिवर्तन हेतु ग्राम सभा की अनुमति एवं अनापत्ति अनिवार्य होती है, लेकिन ब्लैक डायमंड एक्सप्लोसिव कंपनी, धनबाद द्वारा हमारे ग्राम में खरीदी गई भू्मि का डायवर्संन हेतु आवेदन पर एसडीएम, नायब तहसीलदार घरघोड़ा द्वारा ईश्तहार जारी किया गया और हितपक्षों, ग्रामवासियों सें आपत्ति मंगाया गई थी। इस पर डायवर्सन न करने के लिए ग्राम सभा से आपत्ति एसडीएम के समक्ष दर्ज कराई गयी थी तथा सभी ग्राम वासियों द्वारा विरोध एवं आपत्ति के बावजूद अनुविभागीय अधिकारी, घरघोड़ा द्वारा कंपनी से मिलीभगत कर ग्राम सभा की अनुमति के बिना ही अवैध रूप से डायवर्सन कर दिया गया है जो कि हमारे संवैधानिक अधिकारों का हनन है। वर्तमान में कंपनी इस भूमि पर विस्फोटक उद्योग स्थापित करने के लिए पेड़ों की कटाई, जमीन की खुदाई कार्य शुरू कर चुकी है, जिससे ग्रामवासियों की सुरक्षा को गंभीर खतरा उत्पन्न हो तथा अन्य अधोसंरचना का काम भी होने लगा है। घना वन क्षेत्र होने के कारण वन्य प्राणियों का जीवन भी खतरे में आ गया है l यह कृत्य पंचायत अधिनियम, 1996 (पेसा एक्ट ), भूमि अधिग्रहण अधिनियम एवं अन्य संवैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन है।
ग्रामीणों ने कलेक्टर से मांग की है कि इस अवैध डायवर्सन को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाए। साथ ही ग्राम सभा की आपत्ति के बाद भी डायवर्सन करने के मामले में एसडीएम पर कार्रवाई करने की मांग की है l साथ ही कहा कि ब्लैक डायमंड एक्सप्लोसिव कंपनी द्वारा किए जा रहे सभी कामों को तत्काल बंद कराने की भी उन्होंने मांग की है ।
भाजपा नेता पर लगा खुदाई का आरोप
ग्रामीणों का कहना है कि घरघोड़ा के वरिष्ठ भाजपा नेता नरेश पंडा अपने रसूख का धौंस दिखाते हुए जंगल जाकर जेसीबी से गड्ढा खोदवा रहे हैं। चूंकि, प्रशासन की शह पर यह बीजेपी लीडर खुद को सांसद का बेहद खास बताते हुए ग्रामीणों को मदद करने की बजाए ब्लैक डायमंड कंपनी के हितैषी बने बैठे हैं l वहीं सांसद ने भी चुप्पी साध रखी है l
वर्सन
ब्लैक डायमंड कम्पनी को किसी प्रकार का लायसेंस नहीं दिया गया है l ग्रामीणों ने शिकायत की है कि आपत्ति के बावजूद डायवर्सन कर दिया गया है l यह बात संज्ञान में आई है जिसकी जांच करवाई जायेगी l
कार्तिकेया गोयल कलेक्टर रायगढ़