बोर्ड परीक्षा केंद्रों का एसडीएम डिगेश ने किया निरीक्षण
छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा के लिए प्रस्तावित परीक्षा केंद्रों में कक्षा दसवीं एवं बारहवीं का बोर्ड परीक्षा जारी है। जिसमें प्रशासन धर्मजयगढ़ एसडीएम डिगेश पटेल द्वारा आज निरीक्षण कर चल रहे परीक्षा का जायजा लिया,और कमियों में सुधारने का निर्देश दिए।
आपको बता दें, धरमजयगढ विकासखण्ड में बने सभी परीक्षा केंद्रों में जाकर एसडीएम पटेल ने निरीक्षण कर चल रहे परीक्षा केंद्रों में उपलब्ध व्यवस्थाएं एवं ड्यूटीरत शिक्षकों का जायजा ले रहे हैं। और इसी क्रम में आज एसडीएम ने विकासखण्ड के हाईस्कूल परीक्षा केंद्रों हाटी, खड़गांव, कुडेकेला में जाकर निरीक्षण किए। वहीं इस निरीक्षण दौरान एसडीएम ने विद्यालय के कमरों में लगे सीसीटीवी कैमरे, वॉइस रिकॉर्डर राऊटर की उपलब्धता, परीक्षा कक्षा में धारण क्षमता, परीक्षार्थियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं सहित प्रत्येक बिंदुओं की जांच एवं साथ ही परिक्षार्थियों के प्रवेश पत्रों की जांच किए।सत्यापन में उक्त परीक्षा केंद्र पर सब कुछ शिक्षा बोर्ड के मानक के अनुरूप पाया गया, एसडीएम ने बताया कि क्षेत्र में बनाए गए परीक्षा केंद्रों की जांच एवं उनके सत्यापन की प्रक्रिया अभी जारी रहेगा प्रशासन नकल विहीन परीक्षा कराने को लेकर पूरी तरह कटिबद्ध है, और परीक्षा केंद्र बनाए गए किसी भी विद्यालय में यदि कुछ भी मानक के अनुरूप नहीं पाया जाता है तो उसे परीक्षा केंद्र को निरस्त भी किया जा सकता है।