Latest News
बरौद से राजस्थान जा रही(कोयला) लोड मालगाड़ी हुई डीरेल, जानें कितनी हुई क्षति..

रेलवे साइडिंग से कोयला लेकर राजस्थान जा रही मालगाड़ी की बोगी टूटने से
घरघोड़ा थाना क्षेत्र से बड़ी घटना सामने निकल कर आ रही है बता दें कि आज सुबह 7:30 बजे कोयले से भरी मालगाड़ी की दुर्घटना दुर्घटना हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मालागाड़ी कोल लोड लेकर घरघोड़ा के बरौद रेलवे साइडिंग से सुबह 7 बजे राजस्थान के लिए जा रही थी। 7:30 बजे के बाद साइडिंग से कुछ दूरी पर बोगी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बोगी के पटरी से उतर जाने की खबर मिल रही है। समाचार लिखे जाने तक किसी प्रकार की जनहानी होने की सूचना नहीं मिली है।