प्रभावित क्षेत्र तमनार के समर कैंप में अंबुजा ने निभाई भागीदारी
अंबुजा फाउंडेशन रायगढ़ द्वारा अपने प्रभावित छेत्र के सभी विद्यालय में समर कैंप के अंतर्गत बच्चों को योगाभ्यास ,समूह खेलकूद करवाना, स्वच्छता कार्यक्रम ,जिसमें हाथ धुलाई के स्टेप, व्यक्तिगत स्वच्छता कैसे रखें इसके बारे में जानकारी दी गई l बच्चों को ड्राइंग, पेंटिंग,पेपर क्राफ्ट सिखाया गया और उन्हें पर्यावरण के बारे में जानकारी दी गई l विद्यार्थियों बच्चों को सड़क सुरक्षा व आपदा प्रबंधन के लिए भी शिक्षकों को साथ में लेकर जानकारी दी गई l जल संरक्षण के अंतर्गत जल क्या है,पृथ्वी पर पानी की उपलब्धता ,जल के प्रकार,पानी की उपयोगिता,जल संरक्षण के उपाय, वर्षागत जल संरक्षण पर जानकारी दी गई वा पंपलेट का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में शिक्षकगण बूंद राम पटेल, नित्यानंद राय, छत्रपाल सिदार ,कन्हैया पटेल, पन्ना मैडम ने सक्रिय सहभागिता निभाई. अंबुजा फाउंडेशन के शिक्षा मित्र आनंद प्रजा प्रेमशिला चौहान पूनम वैष्णव,छाया चौधरी वा पूनम बेहरा ने अपनी भागीदारी दी।