Latest News
प्रदेश स्वास्थ्य मितानिन संघ इकाई तमनार ने समायोजन होने पर स्थानीय विधायक का जताया आभार
प्रदेश स्वास्थ्य मितानिन संघ इकाई तमनार जिला रायगढ़ छ ग मितानिन कार्यक्रम के सभी मितानिन , मितानिन प्रशिक्षक ,ब्लॉक समन्वयक ,स्वस्थ पंचायत समन्वयक , हेल्प डेक्स को अब एन एच एम मे समायोजन कर दिया गया है। जिसके लिए स्थानीय विधायक महोदया श्रीमती विद्यावती कुंजबिहारी सिदार को आज आभार पत्र दिया गया। ब्लॉक के सभी एमटी , बीसी , एसपीएस , एम एच डी , और मितानिन इस दौरान उपस्थित रहे।