पानी की समस्या से जूझ रहा यह गाँव… समस्या के निदान के लिए जनप्रतिनिधियों से लगाएंगे गुहार
रायगढ़। जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत हमीरपुर ग्राम पंचायत की जनता जून 2024 से पेय जल के लिए दर-दर भटक रही है। गांव के कुंए से पानी का निस्तार कर रहे है। पानी की समस्या से पंचायत के सचिव, सरपंच को महिलाओं के द्वारा अवगत कराने के बाद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। वही संबंधित अधिकारियों के द्वारा बिजली के तीनों फेस नहीं होने का हवाला दिया जा रहा है जो आज दिनांक तक पूरा नहीं हो सका है।
मिली जानकारी के अनुसार पीएचई विभाग द्वारा आज तक गांव में पेय जल की समस्या का निदान नहीं हो सका है।
400 परिवार के 1800 जनसंख्या वाले इस गांव को केवल बरसात के पानी का सहारा है फिलहाल कुआं और तालाब से अपना कार्य निष्पादित कर रहे हैं । गांव के महिला समूह पानी के समस्या की निजात के लिए रायगढ़ जिला दंडाधिकारी और वित्त मंत्री ओपी चौधरी के पास जनदर्शन मे जाने की योजना बना रहे हैं।