पशु तस्करी के दो फरार आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे ! मवेशियों से भरी गाड़ी छोड़ अंधेरे मे भागे थे आरोपी
रायगढ़। पशु तस्करी में संलिप्त दो फरार आरोपियों को तमनार पुलिस ने गिरफ्तार पर रिमांड पर भेजा है। घटना 27 जनवरी की भोर सुबह 4:30 बजे की है। जब कटिंग के लिए की जा रही पशुओं की तस्करी को तमनार पुलिस ने विफल कर दिया था और 8 नग मवेशियों को तस्करों के चंगुल से आजाद करके तस्करी में प्रयुक्त किये जा रहे वाहन की जप्ती की गई थी। हालांकि घटना के दिन पीकप चालक एवं अन्य फरार हो गए थे। जिनके विरूद्ध धारा 4, 6, 10, 11 छ0ग0 कृषक परि. अधि. 2004 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए थे आरोपी
मिली जानकारी के अनुसार, तमनार थाना में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक खेमराज पटेल अपनी टीम के साथ रात्रि ग्रस्त के लिए रवाना हुए थे, तभी हमीरपुर बॉर्डर के मैन गेट के पास पालीघाट की ओर से तेज रफ्तार पिकअप वाहन आते दिखी, जिसे पुलिस ने हाथ दिखाकर गाड़ी रुकवाने की कोशिश की। वाहन चालक ने गाड़ी रोक दी, लेकिन घटनास्थल पर अंधेरा था। जिसका फायदा उठाकर वाहन चालक और खलासी समेत चार लोग गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गए। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस मुखबिर लगा रखी थी, जिनसे सूचना मिलने पर पुलिस ने फिलमन डुगडुग उम्र 35 वर्ष निवासी मालिटोली और अमित साहू उम्र 23 वर्ष निवासी चौरामुंडा केराटोली थाना कुतरा जिला सुंदरगढ़ को पकड़ा गया है।
कार्यवाही में इनकी रही भूमिका
मामले की जांच कार्यवाही और आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी आशीर्वाद रहटगांवकर, ASI खेमराज पटेल,प्रधान आरक्षक संतोष कुर्रे व आरक्षक भीष्मदेव सागर की अहम भूमिका रही।