पत्नी के साथ सो रहे पति की मौत, दो पत्नियों के साथ रहता था अमित; एक बच्चों के साथ गई हुई है मायके
रायगढ़ जिले में देर रात एक ग्रामीण की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि शख्स अपनी दो पत्नियां के साथ रहता था।
पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के ग्राम शिवपुरी निवासी अमित कुमार चैहान (37) क्षेत्र में स्थित एक प्लांट में मजदूरी का काम करता था। वह अपनी पत्नी देवांति चैहान के साथ खाना खाने के बाद जमीन पर सो रहा था। इसी बीच देर रात अचानक उसकी तबियत बिगड़ने लगी और सिर में दर्द के साथ उल्टी करने लगा। इसके बाद आनन-फानन उसकी पत्नी के द्वारा पड़ोसियों के सहयोग से अमित चैहान को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां प्रारंभिक जांच में ही मौके पर उपस्थित डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सांप काटने से मौत होने की आशंका
मृतक की पत्नी ने बताया कि जब उसके पति का शरीर अकड़ रहा था और वह उल्टी कर रहा था। इसी बीच उसने इशारा करते हुए एक सांप को उनके घर से बाहर जाते हुए बताया। इससे आशंका जताई जा रही है कि जब वह नींद में गफिल रहा होगा, तभी जहरीले सांप ने उसे काट लिया होगा।
विज्ञापन
सांप काटने के नहीं मिले निशान
बताया जा रहा है कि अमित कुमार चैहान की मौत के बाद जब उसके शव का पोस्टमार्टम के लिये निरीक्षण किया गया। इस दौरान शरीर के किसी भी हिस्से में सांप काटने के निशान नहीं मिले। ऐसे में यह मामला संदिग्ध नजर आ रहा है।
दो पत्नियों के साथ रहता था अमित
पुलिस ने बताया कि अमित कुमार चैहान की दो पत्नियां हैं और दोनों के साथ ही वह शिवपुरी में रहता था। पहली पत्नी से उसे दो बच्चे थे और इस घटना के समय उसकी पहली पत्नी अपने बच्चों के साथ मायके गई हुई थी। इस दौरान यह घटना घटित हो गई।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में होगा खुलासा
बहरहाल पुलिस ने अमित कुमार चैहान की मौत के बाद मर्ग कायम कर पूरे मामले को जांच में ले लिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मृतक के मौत के कारणों का खुलासा हो सकता है।