निर्माणाधीन एकलव्य स्कूल के साईट से हजारों का सरिया पार, सुपरवाइसर की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
रायगढ़। रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम गणेशपुर में निर्माणाधीन एकलव्य स्कूल के साईड से हजारों रूपये के सरिया चोरी चले जाने के मामले में मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पूंजीपथरा थाना में पीड़ित युवक शिखर अग्रवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह मूलतः रायपुर का रहने वाला है। पीड़ित ने बताया कि धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम गणेशपुर में बालाजी कंस्ट्रक्शन को आवासीय एकलव्य स्कूल बनाने का ठेका मिला है। जहां वह सुपरविजन का काम करता है। इस दौरान बीच-बीच में रायपुर आना जाना करता है। साईड एवं सामान की देखरेख के लिये साईड इंजीनियर हिमांशु देवांगन एवं अन्य कर्मचारी वहां कार्यरत हैं।
शिखर अग्रवाल ने बताया कि निर्माण कार्य चलने से साईड में गिट्टी, सरिया, सीमेंट अन्य सामान खुले में बिखरा पडा है 16 अगस्त की रात करीब 08 बजे चैकीदार सिविल लकडा ने फोन कर बताया कि कुछ सरिया कम हो रहा है। लगातार कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी किया जा रहा है। इस बात की सूचना मिलते ही कल दोपहर करीब 03 बजे ग्राम गणेशपुर धरमजयगढ में निमार्णाधीन आवासीय एकलव्य स्कूल के पास जाकर देखा तो सच में साईड में रखे सरिया करीबन दो ढाई टन कीमत करीब 90 हजार रूपये आसपास नही था। काफी खोजबीन करने के बावजूद उक्त सरिया का पता नही चलने पर उनके द्वारा साईड इंचार्ज के मोबाईल नंबर पर संपर्क किये जाने पर उसका मोबाई बंद आया।
शिखर अग्रवाल के द्वारा अपने ही साईड इंचार्ज पर सरिया की चोरी करने की आशंका जताते हुए धरमजयगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसके बाद धरमजयगढ़ पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 303 (2) के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।