नाबालिग को बहलाफुसला कर अवैध संबंध बनाने वाला युवक गिरफ्तार
नाबालिग से दुष्कर्म मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुये तमनार पुलिस द्वारा 24 घंटे के भीतर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है ।
कल बालिका की मां द्वारा थाना तमनार में उसकी बड़ी लड़की के साथ आरोपित युवक नूतन चौहान (27 साल) द्वारा पिछले 4 महीनों से शारीरिक शोषण को लेकर कार्यवाही के संबंध में लिखित आवेदन दिया गया । प्रार्थीया बताई कि नूतन चौहान का इसके घर आना जाना था । बच्चे भी नूतन के घर जाते थे । पिछले दिनों बड़ी लडकी बताई कि 20 दिसंबर के दोपहर नूतन चौहान के घर गई थी, जहां नूतन शादी कर अच्छे से रखूंगा कहकर शारीरिक संबंध बनाया और उसके बाद भी कई बार संबंध बनाया है । लड़की के घरवालों ने लोक लाज से बचने नूतन चौहान को लड़की से शादी करने को लेकर चर्चा किये । नूतन चौहान शादी से साफ इंकार कर दिया ।
नाबालिग का शारीरिक शोषण के संबंध में प्राप्त आवेदन पर थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर द्वारा तत्काल आरोपित नूतन चौहान पर अप.क्र. 124/2024 धारा 376,376(2)(n) IPC 6 Pocso Act के तहत अपराध कायम कर महिला विवेचक से पीड़ित बालिका का कथन, मेडिकल कराकर एक टीम आरोपी गिरफ्तारी के लिए रवाना किये । आरोपी नूतन चौहान को अपराध कायम होने के पश्चात की हिरात में लेकर विधिवत मेडिकल कराकर गिरफ्तार किया गया जिसे आज दोपहर न्यायालय पेश कर जेल वारंट पर जेल दाखिल किया गया है ।