धर्मेन्द्र पटेल का भारतीय वन सेवा में चयन होने पर मिलूपारा, मडवाडूमर के लोगो ने डीजे और आतिशबाजी के साथ किया स्वागत
धर्मेंद्र पटेल का भारतीय वन सेवा में चयन होने के बाद पहली बार अपने गृह ग्राम आने की खुशी ग्राम व क्षेत्र के लोग ने भव्य स्वागत किया मिलूपारा,मड़वाडूमर आगमन पर ग्राम के लोगो में बड़ी संख्या में बधाई देने का ताता लगा रहा।
आदर्श ग्राम में भारतीय विद्या मंदिर मिलूपारा स्टाफ व शाला समिति की ओर से फूल माला पहना कर साथ ही स्मृति चिन्ह दिया गया ,साथ ही साथ केलो मैया समिति के सभी सदस्यों ने बधाई के साथ स्मृति चिन्ह भेंट किया और तमनार ब्लाक की शिक्षक संघ के पदाधिकारीयों ने भी धर्मेंद्र पटेल से मिलकर फूल माला बनाकर स्मृति चिन्ह भेट किया इसके अलावा गांव के और रिश्तेदारों ने भी भेंट कर बधाई दिया।
जिले के केलो बनांचल जनपद तमनार के ग्राम मड़वाडुमर पोस्ट मिलुपारा निवासी धर्मेन्द्र पटेल का भारतीय वन सेवा के लिए चयन हुआ है। ऑल इंडिया लेवल पर 92वां रैंक हासिल किया। केलो बनांचल तमनार जिला रायगढ़ को गौरान्वित करने पर अखिल भारतीय अघरिया समाज केंद्रीय व क्षेत्रीय समिति,आदर्श ग्राम्य भारती,ओपीजेयू परिवार द्वारा बधाई देने तांता लगा हुआ है।पूर्व कलेक्टर व वित्त मंत्री छग शासन ओपी चौधरी ने 11 मई को रायपुर निवास में अखिल भारतीय वन सेवा परीक्षा में 92 वां स्थान हासिल करने वाले छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के धर्मेन्द्र पटेल से मुलाकात कर उनको इस सफलता के लिए बधाई और शुभकामनायें देते उज्जवल भविष्य की कामना किये।
ज्ञात हो कि 8 मई को घोषित भारतीय वन सेवा परीक्षा के परिणाम में धर्मेन्द्र पटेल ने ऑल इंडिया लेवल पर 92 रैंक हासिल किया है. धर्मेन्द्र पटेल अपना आदर्श अपने पिता पेशे से शिक्षक बुंदराम पटेल और माता लालकुंवर पटेल को मानते हैं. इनकी प्रारंभिक शिक्षा ग्राम मिलुपारा के आदर्श ग्राम्य भारती स्कूल से व स्नातक की पढाई ओपी जिंदल इंस्टीट्यूट, रायगढ़ से हुई है. धर्मेंद्र पटेल सीजी पीएससी 2015 में सफलता प्राप्त कर राज्य वित्त सेवा में चयनित हुए। वर्तमान में विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी के पद पर रायपुर में वित्त विभाग में कार्यरत हैं। आप भारतीय वन सेवा परीक्षा में अपने तीसरे प्रयास में सफल हुए हैं।आपने ओ पी जिंदल इंस्टीट्यूट रायगढ़ से 2013 में बी ई किया है। उल्लेखनीय है कि धर्मेंद्र पटेल रायगढ़ जिले के केलो वनांचल जनपद तमनार के ग्राम मड़वा डूमर मिलूपारा के शिक्षक बुंदराम पटेल और लालकुंवर पटेल के सुपुत्र है। धर्मेंद्र पटेल जी की बहन कौशिल्या पटेल शिक्षिका है, इनका विवाह कोरोना संकट काल वर्ष 2020 में बरकसपाली निवासी अभा अघरिया समाज तमनार के पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष टीकम सिंह चौधरी के नतिनी एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश चौधरी के भतीजी,गणेशराम चौधरी क्षत्रशीला चौधरी की सुपुत्री कौशिल्या बबली चौधरी है।