दर्दनाक सडक हादसा : बाइक सवार महिला की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्काजाम , पुलिस मौके पर
रायगढ़। घरघोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत धरमजयगढ़ रोड मे टेरम के पास प्लेटीना बाइक मे सवार महिला की मौके पर मौत होने की जानकारी मिल रही है घटना मे महिला का शव छत विछत हो गया है घटना से आक्रोषित ग्रामीणों चक्का जाम कर दिया है वही घरघोड़ा पुलिस मौके पर मौजूद है।
मिली जानकारी के अनुसार, बाइक सवार भाई-बहन धरमजयगढ़ से वापस अपने गांव ढोरम लौट रहे थे। दोनों फगुरम के पास पहुंचे थे। तभी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए, भारी वाहन का पहिया चढ़ने से बाइक सवार महिला कुंती पटेल उम्र 35 वर्ष की मौके पर मौत हो गई, वही बाइक चालक मृतिका का भाई सुरक्षित बताया जा रहा है।
घटनाकारित वाहन की तलाश में पुलिस
हादसे के बाद मौके से घटना कारित वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया है। गाड़ी के बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है, आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा मांग की जा रही हैं की घटना को अंजाम देने वाले वाहन चालक और वाहन की जल्द तलाश की जाए। फिलहाल अभी तक मौके पर ग्रामीण प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिस द्वारा मामला शांत करने की कोशिश की जा रही है।