Latest News
तेज रफ्तार यात्री बस अनियंत्रित हो कर पलटी..कई यात्री हुए घायल
बसों में टाइमिंग को लेकर कॉम्पीटिशन यात्रियों की जान जोखिम में
प्रतिस्पर्धा एवं टाइमिंग को लेकर यात्रियों की जान जोखिम में ड़ालते हुए यात्री बस सड़क पर बेलगाम दौड़ रही है l बसों की तेज रफ्तार पर पुलिस का कोई नियंत्रण नहीं है l आये दिन बस दुर्घटना के मामले सामने आ रहे है l इसी कड़ी में सोमवार की सुबह रायगढ़ से जशपुर जा रही थी जय माता दी बस (क्रमांक सीजी 14 जी 0371) धरमजयगढ़ थाने क्षेत्र के सिसरिंगा मंदिर के पास अनियंत्रित होकर सड़क के बीचोंबीच पलट गयी l बस में सवार कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हे धरमजयगढ़ अस्पताल भेजा गया है जहां उनका उपचार जारी है l बताया जा रहा है कि बस समय पर पहुँचने के लिए चालक तेज रफ्तार से चला रहा था।