ड्यूटी के लिए जा रहे एमएसपी स्टील एंड पावर लिमिटेड के कामगार की मौत!
रायगढ़। बीती रात चक्रधर नगर थाना क्षेत्र से एक सड़क दुर्घटना की खबर निकल कर आ रही है। यह सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मृतक एमएसपी स्टील प्लांट में काम करता था।
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक मृतक उपेंद्र सिंह (35 वर्ष) मूल रूप से छपरा बिहार का रहने वाला है। एमएसपी स्टील एंड पावर लिमिटेड जामगांव में काम करता था। कल मगंलवार रात करीब 9:30 बजे बाइक ड्यूटी जाने के दौरान लोइंग पंडरीपानी लक्ष्मी मंदिर के पास यह हादसा हुआ। उसे समय बाइक में तीन लोग बाइक में सवार थे। तभी किसी अज्ञात वाहन की चपेट में बाइक आ गई।
घटना के दौरान उसके सिर और पेट में अंदरूनी चोट आई थी। आनन फानन में उसे इलाज के लिए मेट्रो अस्पताल लाया गया। जहां से उसे जिंदल फोर्टिस अस्पताल रेफर किया गया। आज तड़के सुबह जिंदल फॉर्टिस में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।