डीडीसी सहोद्रा दुर्गेश राठिया ने बेटे के जन्मदिवस के अवसर पर पड़िगांव स्कूल में कराया न्योता भोज का आयोजन
सरकार द्वारा स्कूलों में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले मध्यान भोजन में एक नई शुरुआत हेतु आदेश जारी किया गया है जिसका नाम है न्योता भोजन । इस योजना को जबरदस्त प्रतिसाद मिल रहा है। कई जिलों से लगातार खबरें आ रही है , जिसमें बच्चों को न्योता भोजन कार्यक्रम के तहत स्वादिष्ट भोजन कराया जा रहा है।
दरअसल स्कूलों में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को दिए जाने वाले गर्म भोजन में एक नया अवधारणा जोड़ा गया है जिसका नाम है न्योता भोजन | इस संबंध में राज्य शासन स्कूल शिक्षा विभाग महानदी भवन नया रायपुर द्वारा सभी कलेक्टरों एवं जिला शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए है , तथा इसका पालन करना सुनिश्चित करने को कहा गया है ।
स्वैच्छिक परन्तु पुण्य का कार्य –
न्योता भोजन की अवधारणा सामुदायिक भागीदारी पर आधारित है , कोई भी व्यक्ति या सामाजिक संगठन विभिन्न त्योहार या अवसरों जैसे वर्षगांठ ,जन्मदिन विवाह और राष्ट्रीय पर्व पर अतिरिक्त खाद्य पदार्थ या पूर्ण भोजन के रूप में बच्चों को पौष्टिक और स्वादिष्ट भोजन प्रदान करा सकते हैं।
बेटे के जन्मदिन पर स्कूली बच्चों को न्योता भोजन –
रायगढ़ जिले के विकासखंड तमनार के अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय पडिगांव में जिला पंचायत सदस्य सहोद्रा दुर्गेश राठिया ने अपने देवर नरेश राठिया के जन्मदिन पर विद्यालयीन बच्चों को न्योता भोजन कार्यक्रम के अंतर्गत स्वादिष्ट भोजन कराया | विद्यालय में 109 बच्चों को मटर पनीर, जलेबी, पूड़ी , मीठा पकवान भरोसा गया।
इस अवसर पर सुशील यादव शिक्षक ने कहा कि शासन द्वारा स्कूलों में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को दिए जाने वाले गर्म भोजन को सामुदायिक भागीदारी की बदौलत और अधिक पोशक बनाने के लिए न्योता भोजन कार्यक्रम की शुरुआत की गई है|इस कार्यक्रम में सरपंच ग्राम भगत राम राठिया, शिव प्रसाद साहू, राजकुमार राठिया,लक्ष्मीन चौहान प्रधान पाठक, प्रभाकर सिंह, आकाश पटनायक,रजनी राठिया, विमला सिदार प्रधान पाठक,कुमुदनी साहू, शोभिता नायक, राजा राम प्रधान पाठक नवापारा उपस्थित रहे।