ट्रेलर मालिक यूनियन ने बरौद खदान में साइलो के खिलाफ किया सांकेतिक प्रदर्शन..
रायगढ़। ट्रेलर मालिक यूनियन के सदस्यों ने भारी संख्या में बरौद खदान पहुंच कर साइलो व रैक के माध्यम से लोकल प्लांटों में कोल परिवहन का शांतिपूर्ण सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया। खदान प्रबंधन और स्थानीय प्रशासन द्वारा उन्हें विरोध प्रदर्शन नहीं करने दिया और उपस्थित सभी सदस्यों को नज़रबन्द किया गया। यूनियन के सदस्यों ने प्रदर्शन के दौरान कहा की ये यूनियन की आवाज दबाने की कोशिश है जो की लोकतांत्रिक हित में नहीं है। उन्होंने जागो गाड़ी मालिक जागो का नारा लगाते हुए बताया की अगर प्रशासन और प्रबंधन की यही दमनकारी नीति रही तो ज़िले के (ट्रांसपोर्ट) इस रोज़गार से जुड़े सभी व्यवसायी आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे और जो उनका रोजगार छिनेगा उस पार्टी के नेताओं का पूर्ण बहिष्कार होगा, उन्होंने रायगढ़ ज़िला ट्रेलर मालिक कल्याण संघ के रोजगार बचाव अभियान से जुड़ने की वाहन मालिकों से अपील की है।