ट्रांसफर आर्डर के बाद भी नहीं छूट रहा साहब के कुर्सी का मोह?
किस माया के आगे बौना बन रहा राज्य शासन का आदेश ?

रायगढ़। आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिकोण से राज्य शासन व चुनाव आयोग ने विगत सप्ताह राज्य शासन के अपर कलेक्टर , संयुक्त कलेक्टर , डिप्टी कलेक्टर स्तर के अधिकारियों के स्थानांतरण की लंबी लिस्ट जारी की रही। स्थानांतरण लिस्ट जारी होने के बाद जीएडी ने 5 मार्च तक तत्काल प्रभाव से अपने आदेशानुसार मौके पर पहुच कर जॉइन करने के आदेश जारी किया है और स्थानांतरित अधिकारीयों को पदग्रहणकाल का लाभ नवीन पदस्थापना स्थान में कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात ही दिए जाने की बात कही गई है लेकिन राज्य शासन , चुनाव आयोग ,जीएडी के आदेश का रायगढ़ जिले में राजस्व विभाग में कोई फर्क नही पड़ा है। शासन स्तर पर जारी लिस्ट के अनुसार राजस्व विभाग में पदस्थ अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है परंतु जिले के जिम्मेदार अधिकारी राज्य सरकार तथा निर्वाचन आयोग व राज्य निर्वाचन आयोग जीएडी के आदेशों की खुलेआम धज्जियाँ उड़ा रहे हैं कहीं न कहीं जिम्मेदार शासन , निर्वाचन आयोग , जीएडी के आदेशों को धत्ता दिखा रहे है और अपनी रोटी सेकने के काम मे बदस्तूर लगे हुए हैं। बता दें कि श्री रमेश कुमार मोर डिप्टी कलेक्टर रायगढ़ को कलेक्टर रायगढ़ के आदेश अनुसार घरघोड़ा एसडीएम का प्रभार सोँपा गया था जिनका ट्रांसफर वर्तमान में खैरागढ़-छुईखदान-गंडई डिप्टी कलेक्टर के रूप में कर दिया गया।

बहरहाल अब यह देखना होगा कि रायगढ़ जिला प्रशासन या निर्वाचन आयोग द्वारा अंगद कि पाँव कि तरह घरघोड़ा तहसील के राजस्व विभाग में भी एक ही जगह पर जमे सरकारी नौकरी करने वालों पर क्या कार्यवाही कि जायेगी!!