ट्रक की चपेट में आकर बाईक सवार दो युवकों की मौत , पुलिस कर रही जाँच
रायगढ़।शनिवार की दोपहर रायगढ़-घरघोड़ा मार्ग में सडक़ हादसे में बाईक सवार एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई दूसरे युवक ने उपचार के दौरान अस्पताल ले जाते समय उसने भी दम तोड़ दिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मामला पूंजीपथरा थाना क्षेत्र का है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर पौने एक बजे के आसपास रायगढ़-घरघोड़ा मार्ग में स्टार ढाबा के पास एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से लैलूंगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सलहिया पारा निवासी बाईक सवार एक युवक अंकित केरकेट्टा 22 साल निवासी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरे युवक सुनील केरकेट्टा 30 को गंभीर अवस्था में डायल 112 से अस्पताल ले जाया जा रहा था जहां रास्ते में ही उसकी भी मौत हो गई। घटना के बाद पूंजीपथरा पुलिस ने मर्ग दर्ज कर ट्रक को चालक सहित गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।बताये अनुसार शनिवार की सुबह अंकित केरकेट्टा अनुकंपा नियुक्ति के काम के सिलसिले में अपने पड़ोसी युवक के साथ रायगढ़ आ रहा था। बाईक सवार दोनों युवक जब गेरवानी स्टार ढ़ाबा के पास पहुंचे ही थे की ट्रक की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई। दोनों शवों के पोस्टमार्टम पश्चात पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया है।