जिले के 250 संकूलों में आयोजित हुआ मेगा पालक-शिक्षक बैठक कार्यक्रम, शिक्षक, पालक एवं जनप्रतिनिधि हुए शामिल, लिबरा हाईस्कूल..
रायगढ़। दिनांक 06/08/2024 को संकुल लिबरा हाईस्कूल प्रांगण में आयोजित मेगा पालक-शिक्षक बैठक छात्र हितों पर विस्तार से चर्चा करते हुए प्रदेश में लागू नई शिक्षा नीति की गुणवत्ता पर प्रकाश डालते हुए व्याख्या श्री अशोक पटेल जी द्वारा आज के कार्यक्रम का संचालन एवं शुभारंभ किया गया जिसमें संकुल लिबरा के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक/माध्यमिक हाई स्कूल विद्यालय के समस्त शिक्षकगण एवं सभी स्कूल के SMC मेम्बर अध्यक्ष तथा पालकगण भी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान प्राप्त 12 बिन्दुओं पर प्रत्येक बिन्दुओं को प्रत्येक शिक्षकों द्वारा विस्तार से पालकों के सामने रखी गई :-
मेरा कोना-(खिरेन्द्र पटेल), छात्र दिनचर्या-(दिव्या नायक),
बच्चों ने आज क्या सीखा-(रुक्मण निषाद), बच्चा बोलेगा बोलेगा बेझिझक बोलेगा-(श्रीमती ममता पटनायक), बच्चों की अकादमिक प्रगति-(श्रीमती हेमा पटेल), पाठ्य पुस्तक की उपलब्धता-(श्रीमती अनीता पांडे), बस्ता रहित शनिवार-(श्री रमेश बेहरा), स्वास्थ्य परीक्षण एवं पोषण-(श्रीमती नीलमणी बखला),
जाति आय निवास प्रमाण पत्र-(ताराचंद नायक), न्योता भोजन-(श्रीमती निमिषा पटेल), विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा छात्रवृत्ति एवं विभागीय योजना-(श्री कुमार गुप्ता),
शिक्षाप्रद विभिन्न डिजिटल ऐप-(श्री शिव शंकर भगत), उत्कर्ष योजना,-(प्राचार्य फिरतलाल सिदार), इंस्पायर अवार्ड मानक-(श्री रामधन म्लाज), शिक्षक एवं बच्चों की नियमित उपस्थिति-(श्रीमती नम्रता दुबे) ,
बैठक व्यवस्था – (श्रीमती गायत्री चौधरी, अरुण कुमार सिदार एवं हितेश राठिया)
के द्वारा
इन विभिन्न योजनाओं के लाभ एवं बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई एवं प्राचार्य महोदय के द्वारा पालक शिक्षक बैठक का मुख्य उद्देश्य से अवगत कराया गया जैसे पढ़ाई-लिखाई और स्कूली गतिविधियों में शिक्षकों के साथ पालकों की सहभागिता हो। स्कूलों में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए बहुत सी गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। अपने बच्चों के शिक्षकों से सतत् संपर्क में रहें। इससे बच्चे के पढ़ाई लिखाई के बारे में जानकारी मिलेगी ही साथ ही आपकी सहभागिता से बच्चे सही दिशा की ओर अग्रसर होंगे।
पालकों को बच्चों के भविष्य के प्रति जो जिज्ञासा होती है वह पालक और शिक्षक मीटिंग के संवाद के माध्यम से जानकारी हो सकेगा। यह शैक्षणिक सत्र में चार बार होगी। स्कूल में शिक्षक पेरेंट्स का रूप होता है। शिक्षकों और पालकों दोनों की सांझा जोड़ी के माध्यम से बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाने में हेल्प करेगी। हर माता-पिता की यही आशा रहती हैं की उसका बच्चा सबसे अवल्ल रहे। इसके लिए बच्चों की छुपी हुई प्रतिभा को खोजना हर पालक की जिम्मेदारी हैं। सबका बच्चा विशेष होता है। पढ़ाई के साथ उसके मन में क्या रूचि हैं उस बात पर पालकों को ध्यान देना होगा। इसके लिए आपका बच्चा जिस स्कूल में पढ़ रहा हैं उसका फीडबैक लेते रहे। साथ ही बच्चे के अच्छे भविष्य के लिए पालक और शिक्षक को आपस में संवाद रखना होगा।
वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2024-25 में प्रथम पालक-शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन जिले के 7 विकासखण्ड के 250 संकुलों में किया गया। शिक्षक-पालक मेगा बैठक का उद्देश्य शिक्षक एवं पालकों के मध्य समन्वय, पालकों को उनके बच्चों के पढ़ाई में मदद हेतु समाधानात्मक कारक उपाय सुझाना तथा शासन द्वारा बच्चों को संचालित विभिन्न हितग्राही योजनाओं एवं शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन हेतु राज्य में संचालित विभिन्न कार्यक्रमों से पालकों को अवगत कराना है। शिक्षक-पालक मेगा बैठक के दौरान 12 बिंदुओं पर छात्र हित में शासन द्वारा संचालित योजनाओं, शिक्षा गुणवत्ता सुधार के लिये संचालित योजनाओं, अध्ययन-अध्यापन में आने वाली समस्याओं, सुचारू अध्यापन, ड्रॉपआउट या लंबी अनुपस्थिति वाले बच्चों की शाला में उपस्थित कराना, बेहतर परीक्षा परिणाम पर विस्तार से चर्चा की गई।
आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संकुल लिबरा के अंतर्गत आने वाले स्कूल के SMC सदस्य हाई स्कूल लिबरा के एसएमडीसी अध्यक्ष श्री दयानंद पटनायक, मिडिल स्कूल लिबरा श्री नरेश यादव,प्राथमिकशाला लिबरा पंचराम राठिया प्राथमिक शाला कोसमपाली रामप्रसाद राठिया,
माध्यमिक शाला सारासमाल बाजबहादुर भगत, माध्यमिक शाला कोड़केल उसतराम पटेल, प्राथमिक शाला कोंडकेल सुरेश सिदार हमारे विशिष्ट अतिथि के रुप में झिकाबहाल से श्री नित्यानंद बेहरा,श्रीमती लक्ष्मी सिदार सरपंच ग्राम पंचायत लिबरा श्री सदानंद पटनायक, श्री राजकुमार चौधरी,श्री नीलकंठ बेहरा,श्री जागेश्वर बेहरा,श्री कन्हाई पटेल,श्री शशि भूषण बेहरा,नारद सिदार श्री फिरत लाल सिदार संकुल प्राचार्य लिबरा एवं ब्लॉक से नियुक्त नोडल श्री सुनील कुमार गुप्ता (ऑब्जार्वर), आदरणीय राजू चौधरी जी एवं संकुल केंद्र लिबरा के समस्त स्कूल ,ग्राम लिबरा,सारसमॉल,कोडकेल और झिकाबहाल से आए हुए पालक एवं सभी शिक्षक उपस्थित रहे।