जिलास्तरीय प्रतियोगिता में उरबा के 8 खिलाड़ियों का हुआ चयन
तमनार विकासखंड के सुदूर मोर्गापाठ कोयलांचल वनाच्छादित क्षेत्र में स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल उरबा के बालक-बालिका कबड्डी खिलाड़ियों ने अंडर-17 और अंडर-19 वर्ग में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता साबित किये। खंड स्तरीय ट्रायल प्रतियोगिता धौराभाठा की खूबसूरत खेल मैदान आमगांव में आयोजित हुई थी। जिसमे उरबा स्कूल के 8 खिलाड़ियों का चयन जिला रायगढ़ जिला स्तरीय टूर्नामेंट के लिए हुआ है।
इनका हुआ सेलेक्शन
चयनित खिलाड़ियों में अंडर- 17 आयु वर्ग के बालक वर्ग में चंद्रभानु पटेल, बालिका वर्ग में प्रियंका राठिया एवं सुमन भगत हैं। वही अंडर-19 वर्ल्ड कप बालक वर्ग में सुनील राठिया,नरेंद्र राठिया शामिल है। तथा बालिका वर्ग में कुमारी सुमन राठिया, सविता राठिया एवं हरिमती राठिया का सेलेक्शन जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है, जो रायगढ़ में आगामी 2 सितंबर को आयोजित होने वाले प्रतियोगिता में भाग लेकर क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे।
चयनित खिलाड़ियों को शाला विकास समिति ने दी बधाई
चयनित खिलाड़ियों को शाला प्रबंधन एवं विकास समिति उरबा परिवार एवं अंचलवासियों की ओर से बधाई दी गई और उज्जवल भविष्य की कामना की गई। वही संस्था प्रमुख की ओर से चयनित विद्यार्थियों एवं खेल प्रशिक्षक श्री एस एक्का को बधाई देते हुए कहा गया कि यह सफलता बच्चों के लगन,मेहनत एवं अनुशासन का परिणाम है।