जनपद अध्यक्ष हेमलता हरिशंकर चौहान ने सुनी जनता की समस्या और दिया निराकरण करने आश्वासन

सम्पादक अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम रायगढ़:- जिले के जनपद पंचायत पुसौर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती हेमलता हरिशंकर चौहान ने आज जैसे ही पद ग्रहण की अपने चेंबर में ग्रामीण क्षेत्र से आए हुए जनताओं के समस्याओं को सुनी और संबन्धित विभागीय अधिकारी कर्मचारी के साथ मिलकर उनकी जो भी समस्याएं थी उसे निराकरण के लिए बात की। पुसौर जनपद पंचायत में एक सशक्त महिला अध्यक्ष के नेतृत्व से उनके पहला दिन सोमवार को जनमुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुनी उनकी इस कार्य से आमजनताओ द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है। अब ग्रामीण क्षेत्र के जनताओ को आस लगने लगा है कि जमीनी स्तर से शासन के हितग्राही मूलक योजनाओं का क्रियान्वयन सही रूप से होगा व लोगों को अधिक से अधिक लाभ इन्हें मिलेगी। जनपद अध्यक्ष श्रीमती हेमलता हरिशंकर चौहान ने बताया कि आज मेरी पहली कार्यालय दिन थी जो काफी बेहतरीन रही। जनपद पंचायत के अधिकारी कर्मचारियों से उनके अपना अपना विभागीय कार्यों के दायित्वों की जानकारी ली और शासन के हितग्राही मुलक योजना के बारे में जाना और समझा और उसे जमीनी स्तर तक सेवा भाव से कार्य करने की बात सभी जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी को कही। केंद्र सरकार और राज्य सरकार की सभी जनहित योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने और क्षेत्र में विकास करने की बात कही।हेमलता ने कहा कि आज जन मुलाकात के दौरान ग्रामीण क्षेत्र से आए लोगों के समस्याओं को सुनी और उनके प्रत्येक आवेदन को विभागीय कर्मचारियों के साथ मिलकर हल करने का प्रयास की गई।