छत्तीसगढ़ शासन के कई करोड़ के लागत हाट बाजार को तोड़कर उसे मॉल बनाने के निर्णय गलत…. श्याम गुप्ता
छोटे छोटे शिल्पकार कारीगर मॉल में स्थान नहीं ले पाएंगे
छत्तीसगढ़ शासन के कई करोड़ के लागत हाट बाजार को तोड़कर उसे मॉल बनाने के निर्णय गलत…. श्याम गुप्ता
छत्तीसगढ़ / हजारों शिल्पकारों के सम्मान में छत्तीसगढ़ शासन के पंडरी रायपुर में स्थित कई करोड़ के लागत से बना हाट बाजार को मॉल बनाने के निर्णय हाट बाजार को आल इंडिया हैंडलूम हेंडीक्राफ्ट एसोसिएशन सदस्य टेक्सटाइल मिनिस्ट्री भारत सरकार के प्रदेश अध्यक्ष श्याम गुप्ता प्रदेश महासचिव कृष्णा प्रजापति मुख्य सलाहकार विश्वनाथन आचारी जी प्रदेश सयोंजक प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना,पद्मश्री अजय मंडावी जी,बस्तर संभाग प्रभारी प्रदीप सागर जी,राष्ट्रपति पुरुस्कृत तिजुराम विश्वकर्मा कोंडागांव बस्तर,विमान हलदर,विश्वजीत चक्रवर्ती, भरत चक्रधारी, नंदलाल विश्वकर्मा,संजय विश्वकर्मा, हीरा तालुकदार,एवं राष्ट्रपति पुरुस्कृत अशोक चक्रधारी कोंडागांव बस्तर, सहित सभी शिल्पकार साथियों ने अपना विरोध व्यक्त किया है प्रदेश अध्यक्ष श्याम गुप्ता ने कहा छत्तीसगढ़ सरकार मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी के नेतृत्व बढ़िया कार्य कर रही है और पूर्व कांग्रेस सरकार के समय में हाट बाजार को मॉल बनाने के निर्णय के विपक्ष में रहे वर्तमान भाजपा सरकार विरोध की थी पर वर्तमान सभी शिल्पकारों के हितों को ध्यान में नहीं रखना गलत निर्णय माना जा रहा है जिसके हर जिले में विरोध कर कलेक्टर के माध्यम ज्ञापन दिया जाएगा एवं जल्द मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी से मिलकर अवगत कराया जाएगा शिल्पकारों के हितों की सुरक्षा जरूरी है l