छत्तीसगढ़ की जमीनी स्तर की विख्यात नेता सामाजिक कार्यकर्ता गीतांजलि पटेल अपने 3000 कार्यकर्त्ताओं के साथ भाजपा प्रवेश की
शक्ति जांजगीर जिले में है गीतांजलि पटेल के जबरदस्त ज़नाधार भाजपा की मजबूती और बढ़ी
शक्ति जिले के डभरा विकास खंड मै भाजपा कार्यकर्त्ता सम्मेलन भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल जी, महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े जी, आरंग विधायक खुशवंत साहेब गुरु,जांजगीर लोकसभा प्रत्याशी कमलेश जांगड़े, शक्ति जिला प्रभारी गुरूपाल भल्ला जी, श्रीकांत सोमावार जी, बलबीर शर्मा जी एवं क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा संगठन के पदाधिकारी महिला मोर्चा युवा मोर्चा शक्ति की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ
जहाँ क्षेत्र की विख्यात कांग्रेस नेत्री गीतांजली पटेल ने अपने साथ अपने सहयोगी अजय रात्रे जैसे सैकड़ों लीडर व 3000 तीन हजार कार्यकर्त्ताओं के साथ भाजपा प्रवेश कर भाजपा को शक्ति जिला जांजगीर जिला में और मजबूत कर गयी गीतांजलि पटेल जी जमीनी स्तर पर काम करने के नाम से जानी जाती रही जो पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी जी एवं रेणु जोगी जी के करीब मानी जाती थी
जो की जोगी जी के करीबी उनके राजनीती मार्गदर्शक भाई बलबीर शर्मा के आशीर्वाद सहयोग उन्हें मिलता रहा है बलबीर शर्मा पहले ही ओपी चौधरी से प्रभावित होकर भाजपा में आ चुके है गीतांजलि पटेल जी के ज़नाधार जबरजस्त माना जाता है उन्होंने सप्ताह भर पहले ही दिग्गज भाजपा नेता एवं प्रख्यात रामचरित मानस कथा वाचक गोकुलनंद पटनायक जी के नेतृत्व मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी से मुलाक़ात कर आशीर्वाद लिया था और आज भाजपा प्रवेश कर क्षेत्र में राजनीती भूचाल ला दी है जिसके लिए क्षेत्र के सभी भाजपा नेताओं ने कार्यकर्त्ताओ सहित उनसे जुड़ी क्षेत्र की जनता एवं रायगढ़ से गए बलबीर शर्मा जी, श्याम गुप्ता जी, संजय जिंदल जी, परमजीत सिंह भाटिया ने हार्दिक शुभकामनायें दी l