चमत्कारी देवी है माँ बेनिपाट मुझे ही नहीं कई भक्तों को अपने चमत्कार बता चुकी है माँ….. श्याम गुप्ता
रायगढ़/तमनार। जहां चैत की नवरात्रि महोत्सव सभी माँ शक्ति मन्दिरों में भक्तों की अपार भीड़ देखा जा रहा वहीँ रायगढ़ से उर्दना बर्लिया रोड होते हुए तमनार विकास खण्ड के ग्राम पंचायत बड़गांव आश्रित ग्राम भैसगढ़ी के पहाड़ों में बिराजी माँ बेनिपाट के चमत्कार को बताते हुए
नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष रेन्शी श्याम गुप्ता ने कहा वैसे तो ये वैज्ञानिक युग में हम जी रहे हैं जहाँ आस्था पूजा शक्ति के साथ साथ पाखंड के दौर भी अपने चरम सीमा पर है और ये नया नहीं सदियों से पूजा आस्था भी रहा और पाखंड भी रहा जहाँ हमारे भगवान देवी शक्तियां के गाथा भी सुनने को मिलता है मैं भी उसमें से एक माँ भक्त हूँ जिसने पहली बार जब मानव कल्याण सेवा कार्य के लिए विकास से कोसो दूर बड़गांव ग्राम पंचायत के ग्राम भैसगढ़ी पहुँचा जहाँ मैंने 50 नए शिष्यों के साथ मार्शल आर्ट्स के प्रशिक्षण की शुरुआत उन्हें आगे बढ़ाने उनके व्यक्तित्व विकास के उद्देश्य से शुरू किया और जल्द विकासविहीन ग्राम भैसगढ़ी बड़गांव ग्राम पंचायत में एक अन्तराजिय स्तर मार्शल आर्ट्स कैंप किया गया जहाँ माँ के दर्शन चमत्कार उसी कैम्प के बाद मुझे हुई जिसकी जानकारी मुझे नहीं थी जब मैंने माँ की जानकारी की घटना के बारे में बैगा से पूछा तो उन्होंने बताया कि पहाड़ में बेनिपाट माँ है जिसकी पूजा साल में एक बार हम जाकर करते हैं तब मैंने माँ शक्ति की पूजा नवरात्रि महोत्सव की शुरुआत बैगा सहित अपने शिष्यों के साथ अपने
संजय जिंदल मित्रों के सहयोग से शुरुआत किया था और माँ शक्ति के ही चमत्कार था जहाँ कोई रोड नही विकास नहीं कभी वहाँ के विधायक कभी उस ग्राम पंचायत नहीं गए थे उस ग्राम पंचायत बड़गांव में सत्यानन्द राठिया भाई जी केबिनेट मंत्री बने और उन्होंने वहां पर रोड विकास कार्य सहित वहाँ हाईस्कूल दिया तब मेरे द्वारा मेरे शिष्यों के साथ मिलकर 6 वीं से 10 वीं तक जो निःशुल्क भारत माता विद्या मंदिर चला रहा था वो बन्द किया माँ बेनिपाट पूजा जो लागातार 20 वर्षो से अधिक हो गए हैं जहाँ हर वर्ष के दोनों नवरात्रि महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाता रहा है जिसमें मुझे ही नहीं कई भक्तों को माँ बेनिपाट अपना चमत्कार बता चुकी है लोगो की मनोकामना पूरी हुई है।
रेन्शी श्याम गुप्ता ने कहा माँ बेनिपाट के भव्य मंदिर जल्द बने दान दाता आगे आकर माँ बेनिपाट मंदिर बनवाने में अहम भूमिका निभाएं जिससे माँ भक्तों को मां बेनिपाट के आशीर्वाद मिलता रहे और विधिवत उनकी पूजा होती रहे यहीँ मेरे उद्देश्य है…. जय माँ बेनिपाट